spot_img
17.5 C
New York
spot_img
spot_img

Ghazipur News: डॉन मुख्तार अंसारी गैंग की लिस्ट में दो नये नाम हुए शामिल

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -


गाजीपुर । माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के आईएस (191) गैंग के सक्रिय सदस्यों की लिस्ट में दो और नाम शामिल हो गये है। मंगलवार को गैंग के दो नये सदस्यों के नाम का खुलासा एसपी ओमवीर सिंह ने किया। एसपी के मुताबिक शासन के निर्देश पर मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े लोगों का डोजियर रजिस्टर भी मेटेंन किया जा रहा है। इस रजिस्टर में इन दो नये नामों को भी जोड़ा जायेगा। यहीं नहीं मंगलवार को पुलिस की एक टीम ने इन दोनों सदस्यों की तलाश में कई जगहों पर छापा भी मारा। उनके घर पर पहुंचकर पुलिस ने पूछताछ भी की।

अपराध जगत में सक्रिय होने का प्रबल दावा

आईएस (191) गैंग में नया नाम लालजी यादव निवासी सैदपुर व नाजिर निवासी रजदेपुर थाना शहर कोतवाली का जुड़ा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मुहम्मद साजिद मुख्तार के परिवार के ही किसी सदस्य का करीबी रिश्तेदार है। जो कि पद में परिवार के सदस्य का साला भी लगता है। इसी प्रकार लालजी यादव निवासी सैदपुर पूर्व में अपने गैंग के लिए कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है।

रुंगटा कांड में भी नाम आया था सामने

एसपी ओमवीर सिंह के अनुसार लालजी यादव पेशे से शिक्षक था। कुछ वर्षो पूर्व ही वह रिटायर्ड भी हुआ है। बहुचर्चित नंदकिशोर रुंगटा अपहरण कांड में भी लालजी यादव का नाम सामने आया था। यहीं नहीं वर्ष 2003 में सैदपुर इलाके में हुए ट्रिपल मर्डर केस में भी लालजी यादव की भूमिका रही है।

दोनों नये चेहरों डोजियर रजिस्टर में होंगे शामिल

पुलिस अधिकारियों की माने तो आईएस (191) गैंग के लोगों को चिन्हित करने के दौरान यह दोनों नये चेहरे सामने आये है। अब इनके नाम को डोजियर रजिस्टर में शामिल किया जायेगा। हालांकि इसकी प्रक्रिया पुलिस ने शुरु भी कर दी है।

अपराध जगत में सक्रिय होने के मिले है पुख्ता सबूत
मुख्तार गैंग से जुड़े लालजी यादव और मुहम्मद साजिद आज भी अपराध जगत में सक्रिय बताये जा रहे है। एसपी ओमवीर सिंह ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों के बारे में कई ऐसे सबूत हाथ लगे है जिससे यह साबित हो रहा है कि यह आज भी गैंग के सक्रिय सदस्य है और अपराध जगत से जुड़कर काला धन कमा रहे है।

कई जगहों पर पुलिस की पड़ी रेड

पुलिस सूत्रों के अनुसार आईएस (191) गैंग से जुड़े सभी सदस्यों पर लगातार निगरानी करने के लिए शासन से निर्देश जारी हुआ है। उसी के अनुपालन में मंगलवार को पुलिस की कई टीमों ने गैंग के जुड़े उन लोगों के घर पहुंचकर उनके बारे में जानकारी जुटाई। इन सभी जानकारियों को शासन तक भेजा जायेगा।

वर्जन

गैंग के सक्रिय सदस्यों की लिस्ट में दो और नये नामों को शामिल कर लिया गया है। इनकी तलाश में छापेमारी चल रही है। अपराध जगत में इनके सक्रिय होने के कई सबूत पुलिस को मिले है। जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई चल रही है। वैसे भी गैंग के अन्य सदस्यों पर भी निगहबानी के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है जो लगातार अपने मिशन में लगी हुई है। ओमवीर सिंह- पुलिस अधीक्षक

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय