चंदौली

Chandauli news : राज्यसभा सांसद के ठिकानों पर कैश मिलने पर बीजेपी का हल्लाबोल, संसद सदस्यता बर्खास्त किए जाने की मांग

Chandauli news : झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ कैश जब्त होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को चन्दौली में बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सांसद और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन प्रदर्शन किया और सांसद के खिलाफ निष्पक्ष और विस्तृत जांच के लिए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा. 

बीजेपी जिलाध्यक्ष अध्यक्ष काशी नाथ सिंह ने कहा कि जनता के पैसे को कांग्रेस के नेताओं द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है. पहले भी कांग्रेस का चरित्र सामने आ चुका है. जिसे आमजनमानस तक पहुचाने के लिए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके साथ ही धीरज साहू की संसद सदस्यता को समाप्त करने की मांग की. 

वहीं राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का काला इतिहास रहा है. झारखंड राज्य से निर्वाचित कांग्रेस पार्टी के एक राज्यसभा सांसद के परिसरों से लगभग 300 करोड़ रुपयों से अधिक की नकदी बरामद हुई है. किसी के पास इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होना गंभीर विषय है और वो भी तब जब वो भारतीय संसद के सदस्य हों.

बता दें कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके रिश्तेदारों और करीबियों की ओडिशा स्थित शराब कंपनियों पर इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान 300 करोड़ से ज्यादा नकद बरामद किए जाने की बात सामने आ रही है. जिसको लेकर अब सियासत भी तेज हो गई.

इस दौरान विधायक सुशील सिंह, रमेश जायसवाल, दिलीप सोनकर, जितेंद्र पांडेय, रामनारायण सिंह मंटू, संजय सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, आशीष रघुवंशी, सुजीत जायसवाल, किरण शर्मा अनिल तिवारी,रिंटू सिंह, अशोक गिरी समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Related Articles