चंदौली

चन्दौली में चोर बेखौफ : अलीनगर के कुरहना में 10 लाख की चोरी, कमलेश चौबे और उनके दो भाइयों के घर को खंगाल डाला..

चन्दौली – जिले में चोरों की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. बेखौफ चोरों ने अलीनगर थाना क्षेत्र के कुरहना में एक ही परिवार के 3 घरों के ताले चटकाते हुए नगदी समेत लाखों की ज्वेलरी पर हाथ किया है. सूचना के बाद पहुँची पुलिस व फोरेंसिक की टीम जांच में जुटी है. लेकिन बड़ी चोरी के वारदात के घंटो बाद भी थाना प्रभारी को मौके पर जाने की फुरसत नहीं मिली.

बताया जा रहा है कि बीती रात कमलेश चौबे व उनके दोनों भाई का परिवार एक ही परिसर में रहता है. सभी लोग अपने अपने कमरे में सो रहे थे तभी चोर छत के रास्ते दाखिल हुए अलग अलग 3 कमरों में रखे आलमारी व बक्से को इत्मीनान से खंगाल डाला. इस दौरान उसमें नगदी समेत गहने उठा ले गए. घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई वे अलसुबह वे सोकर उठे. घटना स्थल का नजारा देख परिजनों के होश उड़ गए. शोर गुल सुनकर मौके ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. 

इस बीच घटना के बाबत पुलिस को सूचना दी गई. बड़ी चोरी की वारदात के बाद पुलिस भी आननफानन में पहुँचकर जांच पड़ताल के साथ ही जानकारी जुटाई. वहीं फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुँचकर साक्ष्य जुटाने में रही. लोगों की माने तो 10 लाख से ज्यादा कीमत की ज्वेलरी और नगदी की चोरी हुई है. 

Related Articles