चंदौली
Chandauli news : शौचालय के गड्ढे में गिरकर मासूम की मौत
Chandauli news – चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरपुर ग्राम पंचायत के लाठेपर गांव में बृहस्पतिवार को शौचालय के पानी भरे गड्ढे में गिरकर मासूम की मौत हो गई. लाठेपर पर बस्ती के निवासी उमेश यादव अपने घर में शौचालय बना रहे थे. जिसके लिए गड्ढा खुदवाया गया और उसमें पानी भर गया था.
बृहस्पतिवार को उमेश का छोटा बेटा सेल्फी खेलते खेलते शौचालय के पानी भरे गड्ढे में गिर गया. बच्चों के गड्ढे में गिरने की ओर परिजनों का ध्यान नहीं गया. जिसके कारण पानी में डुबने व दम घुटने से उसकी मौत हो गई।बालक के न दिखाई देने पर परिजन उसे खोजने लगे तब बच्चे के डूबने का पता चला. आनन फानन में जिला संयुक्त चिकित्सालय गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Follow Us