गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलेठी गांव में कल सोमवार की देर रात्रि 10 बजे श्वेता बारी (35 वर्ष) पत्नी स्व० सुनील बारी को उसके घर से लगभग 100 मीटर दूर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया गया ।
बताते चलें कि हमलावरों द्वारा चाकू से हमला के बाद घटनास्थल पर ही महिला की मृत्यु हो गई । महिला की चाकू से गोदकर हुई हत्या के बाद पूरे गांव में सनसनी सी फ़ैल गई है ।
परिजनों द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और हत्यारों की तलाश में जुट गई है । सूचना मिलते ही एसपी ओमवीर सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने घटना के बाबत जानकारी ली साथ ही घटना स्थल का जायजा भी लिया ।
इस मामले में थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजनों द्वारा अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत कर हत्यारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी । हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है , हत्यारो को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा ।
Ghazipur news: दुल्लहपुर चाकू मारकर महिला की निर्मम हत्या
by Rahul Patel
Published on -
For Feedback - feedback@vckhabar.in