Ghazipur news: पहली पोस्टिंग में ही विवादों के घेरे में एआरटीओ सौम्या पांडेय

Published on -

ग़ाज़ीपुर एआरटीओ विभाग के अधिकारी संदेह के घेरे में एक और दलाल का वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में दिख रहा है कैसे दलालों के मनोबल बढ़े हुए है बिना डरे आम जनता को कैसे लूटा जा रहा वीडियो में देखा जा सकता है जहां दलाल द्वारा गाड़ी फिटनेस के लिये 3000 रुपया का डिमांड किया जा रहा है जबकि गाड़ी फ़िटनेस जिसका शुल्क 600छोटी गाड़ी एवं 800 बड़ी गाड़ी का है लगातार कई दिनों से एआरटीओ विभाग भ्रष्टाचार को लेकर सुर्ख़ियाँ बटोर रहा है
बीते दिनों छात्र नेता सिद्धान्त सिंह करन एवं प्रदुमन यादव राजन ने डीएम से मिलकर शिकायत की थी लेकिन डीएम द्वारा अबतक कोई करवाई नहीं की गई साथ छात्र नेता ने प्रमुख सचिव परिवहन एवं मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है एवं परिवहन विभाग सचिवालय ने इस मामले का संज्ञान लिया है जल्द ही छात्रनेता द्वारा ग़ाज़ीपुर परिवहन विभाग की काली करतूत का सबूत भेजा जाएगा।।

वायरल विडियो

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in