गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी जमानिया के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 22.02.2024 को समय लगभग 12:00 बजे रात्रि में चौकी प्रभारी देवल को मुखबिर से यह सूचना मिली कि अपहरण/हत्या का आरोपी संजय नट अपने गांव से निकलकर मोटरसाइकिल से भदौरा की तरफ जा रहा है ।
इस सूचना पर चौकी प्रभारी देवल द्वारा हत्यारोपी वांछित अभियुक्त को अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल से झटका देते हुए आरोपी भदौरा की ओर भाग निकला , इस पूरी घटना की सूचना तत्काल प्रभारी निरीक्षक गहमर को दी गई जो की भदौरा तिराहे पर अपनी टीम के साथ भ्रमण पर थे , प्रभारी निरीक्षक गहमर ने तत्काल इस सूचना पर अपनी टीम के साथ आगे से घेराबंदी कर दी गई , वही मिश्रौलिया गांव के पास मोड़ पर भी आगे – पीछे से पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई तो उक्त बदमाश मोटरसाइकिल को बीच सड़क पर गिराकर सड़क के किनारे आड़ में जाकर पुलिस टीम पर लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा , जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में संतुलित फायरिंग की गई , जिसमें बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई , जिसे तत्काल मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सीएचसी भदौरा भेजा गया ।
ज्ञात हो कि थाना गहमर के ग्राम देवल में दिनाँक 19.02.24 को शाम लगभग 03 बजे एक नाबालिग बच्चा जिसकी उम्र लगभग 09 वर्ष थी , वह गायब हो गया था जिसकी काफी तलाश के पश्चात न मिलने पर उसके पिता की तहरीर पर थाना गहमर पर अज्ञात के विरुद्ध बच्चे के अपहरण का अभियोग पंजीकृत कर पुलिस द्वारा उसकी बरामदगी का प्रयास किया जा रहा था कि तभी मुखबिर की सूचना पर बच्चे के पड़ोसी संजय नट पुत्र लतीफ नट के घर की तलाशी लेने पर घर मे रखे बक्से में उस गुमशुदा बच्चे का शव बरामद हुआ था । शव के बरामद होने के बाद से ही आरोपी संजय नट फरार चल रहा था ।
Ghazipur news: गहमर नाबालिक के साथ किया था दरिंदगी के बाद हत्या,पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल
- Advertisement -