spot_img
spot_img
8.2 C
New York

Ghazipur news: सांप पकड़कर लोगों की जान बचाता है विवेक

Published:


गाजीपुर। कहीं भी सांप दिखाई देते ही लोगों की घिग्घी बंध जाती है। लेकिन नन्दगंज बाजार के पारस गली के सामने रहने वाले एक साहसी युवक विवेक वर्मा बिना डरे-सहमें सांप को हाथ से पकड़कर कब्जे में करके डिब्बा में रखकर उसे गांव से दूर जंगल झाड़ी में छोड़ देता है। इसी कड़ी में गुरुवार को सुबह नन्दगंज बाजार के पत्रकारपुरम गली में एक पत्रकार के घर में स्टूल पर रखे इन्वर्टर के नीचे बैठा करीब डेढ़- दो फिट का एक सांप दिखाई दिया। घर के लोग घबरा गये। लेकिन सूचना देने पर विवेक नामक युवक पहुंचा और मिनटों में उसे हाथ से पकड़कर घर के बाहर ले गया। विवेक वर्मा उम्र 23 वर्ष ने बताया कि सांप को पकड़ने का कार्य मैं कई वर्षों से कर रहा हूं। छोटे सांप को तो मैं हाथ से ही पकड़ कर डिब्बा में भर कर बाहर जंगल झाड़ी में छोड़ देता हूं। लेकिन बड़े तथा भयंकर सांप को एक लोहे का यूं आकार का बने राड का उपयोग करके वश में करके दूर बाहर जंगल में छोड़ता हूं। मैं न तो सांप को मारता हूं और न किसी को मारने देता हूं। अब हमें सांप की अनेक जातियों की जानकारी हो भी गयी है। इसलिये लोगों को सांप पकड़ने के बाद उसके बारे में बता देता हूं। उसका कहना है कि बस हमें सांप दिखाई दे जाय तो मैं उसे जरुर पकड़ लूंगा। क्षेत्र में लोग उसके साहस को दाद देते हैं।

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय