भांवरकोल। स्थानीय पुलिस ने मुहम्मदाबाद की अदालत द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के बावजूद अदालत से फरार चल रहे दो आरोपियों को चौकी प्रभारी मनोज मिश्रा ने गिरफ्तार कर सम्बन्धित अदालत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में सुरेश पटेल एवं धर्मेंद्र शर्मा इसी थाना क्षेत्र के शेरपुर खुद गांव के रहने वाले हैं इस संबंध में मनोज मिश्रा ने बताया कि। इनके खिलाफ मुहम्मदाबाद की जे एम द्वितीय की अदालत द्वारा जारी वारंट के बावजूद यह लोग अदालत में हाजिर नहीं हो रहे थे । जिन्हें आज गिरफ्तार करके संबंधित कोर्ट में प्रस्तुत हेतु पेश कर दिया गया है।