Mlc Vishal Singh Chanchal Birthday : एमएलसी चंचल का मनाया गया जन्मदिन

On: Wednesday, March 20, 2024 12:53 PM
---Advertisement---

Mlc Vishal Singh Chanchal Birthday

Ghazipur News । विधान परिषद के सदस्य विशाल सिंह चंचल के जन्मदिवस को विधानसभा जहुराबाद में बहुत ही जोरो- शोरों से मनाया गया, इस क्रम में ग्राम सभा वासुदेवपुर में भाजपा नेता शिव प्रताप सिंह एवं कासिमाबाद प्रधानसंघ अध्यक्ष रंजित सिंह धर्मेंद्र के नेतृत्व में विशाल सिंह चंचल जी को दीर्घायु एवम् स्वस्थ हेतु शिव मंदिर पर हवन- पूजन का कार्य संपन्न हुआ एवम् प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों के साथ केक काटकर रंग ग़ुलाल उड़ा कर मनाया गया, तत्पश्चात् उसरी ग्राम सभा में प्रधान बृजेश यादव द्वारा केक काटकर एवम् परसूपुर ग्रामसभा में प्रधान जयराम यादव के नेतृत्व में लोकप्रिय एम एल सी विशाल सिंह चंचल जी के तस्वीर को दुग्ध से स्नान करा दीर्घायु की कामना की ग

Mlc Vishal Singh Chanchal Birthday

इसी क्रम में अलावलपुर, न्यायीपुर, सेमऊर, बरेजी, बाराचवर, चौथीबांध,शहाबुद्दीनपुर, नसीरुद्दीनपुर में प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों के साथ केक काटकर मनाया गया,

Mlc Vishal Singh Chanchal Birthday photo
Mlc Vishal Singh Chanchal Birthday


भाजपा नेता शिव प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद में मरिजो को फल वितरण किया, जहां साथ में लाख प्रमुख बारचावर विजेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख कासिमाबाद मनोज गुप्ता एवं युवा नेता मिंटू सिंह झोटारी भी मौजूद रहे दुधौड़ा ग्राम सभा में आलोक सिंह के नेतृत्व में केक काटकर मनाया गया, सीधउत में विजय राम के नेतृत्व में केक काटकर मनाया गया, कासिमाबाद ब्रह्म स्थान के साथ-साथ जहुराबाद विधानसभा में सैकड़ों जगह केक काटकर एक दूसरे का मुँह मीठा करा कर मनाया गया। या यू कहा जा सकता है कि जहुराबाद में आज ही के दिन होली और दीपावली पर्व एक साथ मनाया गया इस मौक़े पर भाजपा नेता शिव प्रताप सिंह, विपिन विश्वकर्मा, हरिकेश सिंह, रोशन, अशोक जायसवाल, विकास सिंह, प्रभु बिंद,रुस्तम परवेज़,मिंटू पाण्डेय,रोशन, निखिल,राहुल ,सन्नी आदि मौजूद रहे

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp