spot_img
spot_img
8.7 C
New York

Chandauli news : दिन भर बूंदाबांदी और पुरवा हवा से किसानो में छायी मायूसी

Published:

Chandauli news : गेहूं की फसल गिरी भारी नुकसान का अंदेशा


कमालपुर कस्बा क्षेत्र के विभिन्न गांव में पूर्वा हवा और पानी के झोंके से गेहूं की फसल जमीन पर गिरी जिससे भारी नुकसान होने की आशंका बनी हुई है किसान नेता चंद्रभान राय व सुभाष राय प्रवीण राय आदि ने कहा कि गिरे हुए फसलों में गेहूं की 20% ही फल लगा पता है जबकि वहीं प्रवीण राय ने बताया कि हर साल की भांति इस साल गेहूं की फसल किसानों की बहुत अच्छी थी जो किसान एक सप्ताह के भीतर सिचाई किए हैँ उन्ही किसानो की फ़सल गिरी हैँ अभी भी दैविक आपदा से फ़सल बच जाता तो इस साल गेहूं की उपज रिकॉर्ड तोड़ देता जनपद में इस साल गेहूँ की फ़सल बहुत अच्छी लगी हैँ


लेकिन बुद्धवार के दिन सुबह से हीं हल्की बूंदा बादी बरसात पूर्वां हवा के झोंके से 20% किसानों के गेहूं की फसल खेतों में हवा से गिर चुकी है गिरे हुए फसलों में गेहूं की मात्रा दर कम हो जाती है अगले साल भी जिन किसानों के गेहूं की फसल गिर गई थी गेहूं 40% ही हुए थे अभी भी कहा नहीं जा सकता दैविक आपदा से गेहूँ की फ़सल बच गयीं तो अभी भी 80% पैदावार गेहूँ की हो शक्ति हैँ

बेमौसम बारिश
- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय