Chandauli News : विद्युत बदहाली से जनता त्रस्त, अधिकारी एसी में मस्त!

Published on -

Chandauli News : चहनिया के मारूफपुर विद्युत उपकेंद्र से सम्बन्धित पचासों गाँवों में विद्युत व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गयी है। एक तरफ धान की रोपायी प्रभावित हो रही है तो दूसरी तरफ उमस भरी गर्मी में बाल, वृद्ध, महिलाएं व रोगियों को बेहाल होना पड़ रहा है। इन सबसे बेखबर जेई व स्थानीय लाइन मैन जिले के बाहर एसी में रहकर खुशहाल है।

Chandauli News : विद्युत बदहाली से जनता त्रस्त, अधिकारी एसी में मस्त!

बताया जा रहा है चहनिया व मारूफपुर विद्युत उपकेंद्र अपने कार्य प्रणाली के लिए इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इन उपकेंद्रो की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यदि थोड़ी सी भी बारिश हो जाये तो 24 घंटे के लिए विद्युत सप्लाई होने से छुट्टी हो जाती है। अधिकारीयों कर्मचारियों से बात करने का प्रयास करने पर वो फोन नहीं उठाते है। यदि उठा लिए तो रटा रटाया जबाब देते है कि इंसुलेटर पंचर हो गया है। वहीं जेई साहब इन सब समस्यायों से दूर वाराणसी में रहकर अधीनस्थों को निर्देशित करते है।खबर है की बीते मंगलवार की रात से लेकर अब तक बिजली गायब है। जिससे लोगों का सब्र का बांध टूट रहा है जो कभी भी भयंकर रूप ले सकता है।

Chandauli News

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in