Ghazipur news: दो करोड़ के हेरोइन के साथ तीन शातिर तस्कर गिरफ्तार

On: Thursday, March 28, 2024 1:51 PM
---Advertisement---




कोतवाली थाना पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम को मिली बड़ी कामयाबी


गाजीपुर। कोतवाली थाना पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।
स्वाट/सर्विलांस व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ (हेरोइन) की अवैध तस्करी करने वाले गिरोह के तीन अभियुक्तों को एक किलो मादक पदार्थ हेरोइन जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत दो करोड़ रूपये है, के साथ रंगे हाथ थाना क्षेत्र के हेतिमपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
हेरोइन की अवैध तस्करी करने वाले अभियुक्तगणों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार अभियुक्त बजरंगी सिंह यादव (34) पुत्र स्व0 अंगद सिंह यादव निवासी बिराइच थाना जंगीपुर, महेन्द्र यादव(55) पुत्र स्व0 जगधारी यादव निवासी महुलिया थाना सैदपुर व  रामआशीष सिंह यादव (30)पुत्र दुखन्ती यादव निवासी जगदीशपुर थाना जमानिया है ।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि  हिरासत में लिए गए व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हम लोग एक साल से हेरोइन तस्करी के धंधे में संलिप्त हैं। अधिक पैसा कमाने के लालच में हम लोग झारखण्ड के चतरा जाकर कम दाम पर हेरोइन को खरीदकर उसे बनारस व राजस्थान के कोटा आदि स्थानों पर ऊँचे दामों पर विक्रय कर मिलने वाले पैसों को आपस में बाँट लेते हैं और उसी पैसे से अपने परिवार का भरण-पोषण व अपने शौक पूरे करते हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम,प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मय टीम शामिल रहे।

गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह बाइट

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp