आर्थिक तंगी ने ले ली युवती की जान ! पुलिस जांच में भी जुटी…

On: Saturday, April 6, 2024 12:59 PM
---Advertisement---

The News Point : अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 में संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसने से युवती की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का फॉरेंसिक जांच कराने के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया. 

अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 में मोनिका उर्फ छोटी 20 वर्ष अपनी मा मंजू देवी के साथ रहती थी. बिगत दिनों की भांति शनिवार को सुबह भी अपनी मां के साथ वार्ड नंबर 9 मुगलचक में स्थित जीटी रोड किनारे कबाड़ की दुकान पर आयी और यहां मां बेटी चाय पीने के बाद मोनिका अकेले घर पर भोजन बनाने के लिए चली गई. अचानक घर के अंदर से धुआं निकलने पर लोगों ने इसकी सूचना मा मंजू देवी को पड़ोसियों ने दिया. आनन फानन में पहुंची मां ने अंदर से बंद दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया. लेकिन नहीं खुलने पर पड़ोसियों ने किसी प्रकार दरवाजा खोला तो अंदर जलकर मृत हालत में मोनिका पड़ी हुई थी. वही रखें उपले से धुआं निकल रहा था.

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया. पांच बहन क्रमशः ज्योति, शिवाली, बुचिया, सोनिका, व एक भाई शुभम गुप्ता उर्फ बाबू में सबसे छोटी होने के कारण मोनिका को छोटी के नाम से भी लोग पुकारते थे. बताते है कि पिता राजेश गुप्ता की 5 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है. इसके अलावा सभी बहनों की शादी हो चुकी थी. मौत की खबर सुनते ही मां के साथ बहने भी दहाड़े मारकर रो रही थी. एक भाई जो नशे का आदी होने के कारण घर से अलग कहीं अन्यत्र अपने परिवार के साथ रह रहा है. 

इस बाबत अलीनगर इंस्पेक्टर शेषधर पांडेय ने बताया कि सुसाइड नोट्स पाया गया है. जिसमें आर्थिक तंगी व शादी का बोझ को लेकर मौत का कारण दर्शाया गया है. इसके उपरांत विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp