गाजीपुर

Ghazipur News : क्या अफजाल अंसारी का टक्कर दे पायेंगे पारसनाथ राय….

img 20240410 wa00503277431435984392597
बीजेपी प्रत्याशी पारसनाथ राय फाईल फोटो

गाजीपुर में पारसनाथ राय पर बीजेपी ने लगाया दांव,सियासी हलचल तेज

गाजीपुर। भाजपा ने चर्चाओं का दौर समाप्‍त कराते हुए गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। भाजपा ने पारसनाथ राय को अपना उम्‍मीदवार घोषित किया है। पारसनाथ राय के नाम की घोषणा होते ही जिले में सियासी पारा गरम हो गया। नाम को लेकर राजनीतिक पंडित अलग-अलग तरीके से व्‍याख्‍या करने लगे लेकिन यह चर्चा सबसे ज्‍यादा रहा कि गाजीपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के अंदर जो महामहीम चाहेंगे वही होगा। पारसनाथ राय जखनियां तहसील अंतर्गत ब्‍लाक मनिहारी के सिखडी़ निवासी हैं। इनके पिता का नाम मंगला राय है। पारसनाथ राय का सम्‍बंध पढ़ाई के दौरान बीएचयू में मनोज सिन्‍हा से हुआ। पढ़ाई समाप्‍त करने के बाद पारसनाथ राय ने सिखड़ी में आकर मालवीय जी के प्रेरणा से पंडित मदन मोहन मालवीय सिखड़ी इंटर कालेज का स्‍थापना किया, इसके बाद शबरी पीजी कालेज सिखड़ी की स्‍थापना की। जब-जब मनोज सिन्‍हा गाजीपुर का लोकसभा चुनाव लड़ते थे तब-तब उनके चुनाव संचालन में पारसनाथ राय महत्‍वपूर्ण भूमिका अपनाते थे। पहली बार सक्रिय राजनीति में भाजपा ने उन्‍हे लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। अब देखना है कि राजनीति में मजे खिलाड़ी अफजाल अंसारी का सामना कैसे करते हैं।

img 20240410 wa00453353658670844059733

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *