रिपोर्ट राहुल कुमार
भांवरकोल । रमजान के पाक महीने में चांद के दीदार के बाद गुरूवार को जोश के साथ ईद का त्यौहार मनाया गया. ईद पर क्षेत्र के पखनपुरा स्थित सबसे बड़ी ईदगाह में नमाज़ अदा की गई. इस अवसर पर नमाजियों ने देश में अमन चैन और खुशियों की इबादत की.
वही क्षेत्र के अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई. क्षेत्र के मिर्जाबाद,महेशपुर,सोनाडी, मुंडेरा आदि मस्जिदों पर ईद की नमाज अदा कर लोगों ने अमन चैन की दुआ मांगी. साथ ही साथ एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारक बाद भी दी.
ईद को लेकर छोटे बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. रंग बिरंगे आकर्षक परिधान में बच्चें एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दे रहे थे.
प्रशासन द्वारा ईदगाह और मस्जिदों के बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे.
ईदगाह और मस्जिदों के बाहर पुलिस कर्मियों मौजूद रहे। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह दलबल मस्जिदों पर चक्रमण करते रहे।
Ghazipur news: भांवरकोल ईद की नमाज अदा कर मांगी अमन चैन की दुआ
- Advertisement -