भांवरकोल। स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव से बहला फुसलाकर भगाई गई नाबालिक किशोरी के साथ आरोपी को कुंडेश्वर- शेरपुर मार्ग से शुक्रवार की सुबह 5 बजे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है। गिरफ्तार युवक श्रीओम कनौजिया इसी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि थाने के एस आई मनोज कुमार मिश्रा अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक और युवती कुंन्डेसर मोंड़ से शेरपुर मार्ग पर मुंह बांधकर पैदल जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर दोनों सकपका कर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पकड़े जाने उन्होंने अपना नाम पता बताया । थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में लड़की के पिता ने बगल के ही गांव के एक युवक के खिलाफ उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा पंजीकृत कराया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को आईपीसी की धारा 363/366/376 एवं पाक्सो एक्ट आदि सुसंगत धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। जबकि गिरफ्तार नाबालिक किशोरी को मेडिकल परीक्षण कर कोर्ट में पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एस आई मनोज कुमार मिश्रा, कांस्टेबल रमेश चंद्र भारतीया, धीरज राव एवं महिला कांस्टे0 ज्योति सरोज आदि शामिल रहे।
Ghazipur news: भांवरकोल घर से गायब नाबालिग किशोरी के साथ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
by Rahul Patel
Published on -
For Feedback - feedback@vckhabar.in