Ghazipur news: कृपा शंकर सिंह को स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक बनाए जाने क्षेत्र खुशी का  माहौल

On: Friday, April 12, 2024 4:06 PM
---Advertisement---


स्वदेशी जागरण मंच पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के संयोजक अनुपम श्रीवास्तव के द्वारा पतार निवासी कृपा शंकर सिंह को स्वदेशी जागरण मंच द्वारा गाजीपुर का संयोजक बनाये जाने पर उनके शुभचिंतकों व मित्रों द्वारा खुशी जाहिर की गई।
पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक द्वारा जिला प्रचारक एवं विभाग प्रचारक की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श के बाद कृपा शंकर सिंह को सर्वसम्मत से जिला संयोजक का दायित्व प्रदान किया गया। इस दौरान स्वावलंबी भारत अभियान गाजीपुर के जिला समन्वयक एवं स्वावलंबी भारत अभियान काशी प्रांत के सह समन्वयक  अजय आनंद एवं स्वावलंबी भारत अभियान काशी प्रांत के पूर्णकालिक विवेक चौधरी उपस्थित रहे। स्वदेशी जागरण मंच काशी प्रांत के संयोजक सत्येंद्र सिंह ने कृपा शंकर सिंह को बधाई देते हुए आशा व्यक्त किए कि कृपा शंकर सिंह जी के नेतृत्व में स्वदेशी जागरण मंच अपने समस्त जनपदीय गतिविधियों को सक्रियता से संचालित करेंगें।
जिला संयोजक बनाए जाने पर बधाई  देने वालों में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय प्रचार टोली के सदस्य डॉ विजय कुमार सिंह, स्वावलंबी भारत अभियान काशी प्रांत के समन्वयक डॉ अखिलेश त्रिपाठी सहित शारदा नन्द तिवारी विकी, टुनटुन सिंह, देवेंद्र सिंह देवा, राजेश राय, राजेन्द्र राय,जोखू तिवारी, शिवजी गुप्ता, अरूण सिंह आदि के द्वारा बधाई दी गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp