उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: भांवरकोल पखनपुरा गांव में एक के दिन पूर्व हुए मारपीट में नामजद तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार



भांवरकोल। थाना क्षेत्र के पखनपुरा  गांव में गत शनिवार को मामूली  बात को लेकर हुए दो पक्षों में मारपीट के मामले में पुलिस ने अन्य धाराओं में बढ़ोतरी करते हुए हत्या का प्रयास, बलवा आदि मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को  24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर वांछित धाराओं में जेल भेज दिया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो लाठी, एक चेन स्पाकिट से बना फरसा टाईप औजार बरामद किया है। गिरफ्तार युवक  जियाउल हक, तनवीर हाशमी, मुहम्मद मुस्तकिम अंसारी पखपुरा गांव के ही निवासी  हैं । इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मच्छटी चौकी इंचार्ज ओमबीर सिंह अपने हमराहियों के साथ सुबह पखनपुरा गांव में नामजद आरोपियों की तलाश में निकलें थे। इसी बीच उन्हें उसी गांव से गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मेडिकल परीक्षण के बाद अन्य सुसंगत धाराओं में बढ़ोतरी कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में चौंकी इंचार्ज ओंमवीर सिंह, हे0का0  दीपक मिश्रा,कां0 मनोज यादव, राहुल पाल, विवेक शिवहरे आदि शामिल रहे।

Related Articles