Chandauli News : कमालपुर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा।

Published on -

कमालपुर : स्थानीय कस्बा के पूर्वी बस स्टैंड के पास स्थित राम जानकी मंदिर से राम नवमी पर्व पर बुधवार को भव्य आकर्षक शोभा यात्रा और झांकियां निकाली गई। आगे आगे ढोल नगाड़े पीछे पीछे श्रद्धालु श्री राम नाम का झंडा फहराते हुए जय श्रीराम,जय श्रीराम का उद्घोष कर श्रीराम धुन गीतो पर आनंद प्रकट कर रहे थे।

Kamalpur news

उनके पीछे बग्घी पर श्री राम,लक्ष्मण,सीता तथा हनुमान जी दूसरे रथ पर राधा कृष्ण,तीसरे पर केवट प्रभु श्री राम, लक्ष्मण चौथे पर शिव पार्वती, पांचवा पर कमल के फूल पर बैठी मां लक्ष्मी जी।शोभा यात्रा को सफल बनाने रखने हेतु क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज,थाना धीना रमेश यादव और चौंकी प्रभारी सतीश प्रकाश , पी एस सी इंस्पेक्टर शुभम पटेल भारी संख्या में पुलिस बल के साथ शोभा यात्रा को सफल बनाने में खूब परिश्रम किए।वही शोभा यात्रा की तरफ से बीस वालिंटियर ‍भी कार्य कर रहे थे।शोभा यात्रा निर्धारित समय और स्थान का भ्रमण कर राम जानकी मंदिर पर पहुंच कर। समाप्त हो गई।

श्रद्धालुओं में समिति अध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता,उपाध्यक्ष निकेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष अरविंद वर्मा मंगल,दिलीप , व्यापार मंडल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता,सुदामा प्रधान ,अमरनाथ जायसवाल, शिव वर्मा,नीरज अग्रहरि, दिव्यांश जायसवाल,आदर्श, विनय, गौतम,आदित्य,मोनू,निक्की,बमबम, कमलेश, हिमांशु, श्याम जी, प्रवीण, अखिलेश रस्तोगी,प्रिंस, जटाशंकर, चंचल,पवनेश,शिवा, राकेश अग्रहरि मनु दुबे, अजय, सुनील,प्रेमसागर,गोविंद,आदि भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in