जमानियां। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय केंद्र पर चल रही बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर में आज दिन मंगलवार को द्वित्तीय पाली में एक छात्रा द्वारा अवैधानिक सामाग्री द्वारा नकल करते हुए पकड़े गया। केंद्राध्यक्ष प्राचार्य प्रो. श्री निवास सिंह ने बताया कि पंजीकृत 110 छात्र के सापेक्ष 104 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे वहीं एक छात्रा को अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया जिस पर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही की गई।
मीडिया को बताते हुए प्राचार्य प्रो.श्री निवास सिंह ने कहा कि महाविद्यालय केंद्र पर आयोजित परीक्षा नकल विहीन एवं अनुशासित तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण प्रतिबद्ध हैं। इस दिशा में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारियों का सहयोग मिल रहा है। परीक्षा की शुचिता सहायक केंद्राध्यक्ष प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री प्रो.मदन गोपाल, प्रो. अरुण कुमार डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ उर्वशी, दत्ता प्रदीप कुमार सिंह,मनोज कुमार सिंह ने क्रमशः सहायक केंद्राध्यक्ष एवं अंतरिक उडाका की भूमिका निभाई। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सघन चेकिंग के बाद एक परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़े गया।उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में शासन की मंशा एवं विश्वविद्यालय के निर्देशों के अनुरूप शुचिता पूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराई जा रही है।
Ghazipur news: हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी.ए.चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई छात्रा
- Advertisement -