Ghazipur news: बस की चपेट में आने से बाइक सवार मां-बेटे की मौत, पति घायल, आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 किया जाम

On: Wednesday, May 1, 2024 3:57 PM

Ad


गाजीपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र के पियरी बाजार में बुधवार को बस ने बाइक सवार को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया है, जिसका उपचार वाराणसी के ट्रामा सेंटर चल रहा है। दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर जाम लगा दिया l देखते ही देखते एक किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के परसपुर बुढनपुर निवासी अनिल (30) बाइक से अपनी पत्नी कंचन देवी (28) और अयान (4) के साथ पत्नी को लेकर घर जा रहा था। सुबह करीब साढ़े छह बजे वाराणसी-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर पहुंचने पर बस पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीनों अनियंत्रित होकर गिर पड़े। बताया जा रहा है कि वाराणसी से बिहार जा रही बस के चक्के के नीचे कंचन आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर, स्थानीय लोग घायल पिता-पुत्र को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया। जहां अयान की भी मौत हो गई। इधर, आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 गाजीपुर-वाराणसी मार्ग को मृतक महिला के शव को किनारे रखकर जाम कर दिया, जो किसी तरह 8:30 बजे समाप्त हुआ। एसडीएम सैदपुर ने बताया कि घटना में मां बेटे की मौत हो गयी है।

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp