Ghazipur news: अवंती पंचायत भवन के दरवाजे का ताला चटका कर चोरों ने मनरेगा के कागजात सहित इन्वर्टर बैटरी फर फेरा हाथ
नगसर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अवंती गाँव स्थित पँचायत भवन में बीते मंगलवार की रात को थाने से चंद कदम की दूरी पर चोरों ने पंचायत भवन के दरवाजे का ताला चटका 2 बड़ी बैटरी, सीपीयू, जीपीएस,मानीटर,एक कुलर, कुर्सी , ग्राम पंचायत और मनरेगा के सन् 2021से आज तक का पूरा कागजात पेपर , प्रिंटर एवं इनवर्टर चुरा लिया ।इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को बुधवार की सुबह उस समय हुई जब वह पंचायत भवन पहुंचे और देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। इसकी सूचना पर वहाँ भीड इकट्ठा हो गई,सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना थाना नगसर को दिया जबकि ग्राम प्रधान ने बताया कि ग्राम पंचायत सहायक छुट्टी पर थी फोन कर बुलाया गया और ग्राम सचिव मीनू राय को भी सूचना दिया।जिसके बाद ग्राम प्रधान सुनीता सिंह के तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई । ग्राम प्रधान से पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा कब और कैसे बंद हो गया इसकी जानकारी हमे नही हो सकी मंगलवार को दिन में कैमरा चल रहा था।ग्रामीणों ने कहा कि थाना से सटे सरकारी भवन और सामान सुरक्षित नही है तो सामान्य आमजन व उनके सामान कैसे सुरक्षित रहेगा इस बात का डर बना हुआ है।
नगसर थानाध्यक्ष सन्तोष राय ने बताया कि जानकारी मिली है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।