गाजीपुर। लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने नामांकन स्थल (न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट कक्ष) का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियो का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने नामांकन स्थल से 100 मीटर की परिधि मे बैरिकेटिंग रूट डायवर्जन का निर्देश दिया। किसी भी वाहन का इस एरिया में प्रवेश निषेध रहेगा।
उन्होंने बताया कि चुनाव सातवे चरण में सम्पन्न किया जायेगा जो लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु प्रत्याशियों का नामांकन 7 मई 2024 शुरू होगा। उन्होने बताया कि आयोग के निर्देशो का शत प्रतिशत पालन किया जायेगा, 100 मीटर की परिधि में कोई वाहन नही आयेगा। नामांकन के समय प्रत्याशियों के साथ अन्य 4 व्यक्ति प्रवेश कर सकते है। सी0सी0टी0वी कैमरा चारो रास्तो एवं न्यायालय कक्ष में पर्याप्त मात्रा में नामांकन कार्य तक चालू की स्थिति में रहेगे।
Ghazipur news: 7 मई को होगा नामांकन, डीएम का जायजा
by Rahul Patel
Published on -
For Feedback - feedback@vckhabar.in