spot_img
spot_img
8.5 C
New York

Ghazipur news: सनबीम स्कूल के छात्रों ने स्टेट थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप मैं फहराया परचम

Published:



दिलदारनगर। सनबीम स्कूल देहवल दिलदारनगर ने दो दिवसीय उत्तर प्रदेश स्टेट थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप मैं फहराया परचम।

4 एवं 5 मई को सनबीम स्कूल वरूणा मे दो दिवसीय दूसरी उत्तर प्रदेश स्टेट थाईबाक्सिंग चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक आयोजित की गयी,चैंपियनशिप का उद्घाटन सनबीम स्कूल ग्रुप के होनररी डायरेक्टर हर्ष मधोक ने रिबन काट कर उद्घाटन किया तथा समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय दयाशंकर मिश्रा, (राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) ने खिलड़ियो को मेडल,एवं विजेता, उपविजेता एवं बेस्ट टीम ट्राफी देकर सम्मानित किया, प्रतियोगिता मे वाराणसी विजेता,तथा ग़ाज़ीपुर उपविजेता रहा, गाजीपुर थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट शशि भूषण सिंह (दीपु) ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 15 जिलों के 282 प्लेयर्स एवं 25 आफिसियलस ने भाग लिया था, जिसमें गाजीपुर से सनबीम स्कूल दिलदारनगर, सनबीम स्कूल गाजीपुर, दीपु स्पोर्ट्स अकैडमी, वसीम ट्रेनिंग सेंटर , भक्ति स्पोर्ट्स अकैडमी ने संयुक्त रूप से 53 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग लिया था. जिसमें 19 गोल्ड 18 सिल्वर 12 ब्राउंस प्राप्त हुआ।

तथा गोल्ड सिल्वर प्राप्त किए हुए खिलाड़ी थाईबॉक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम से प्रतिभाग करेंगे.

इस मौके पर सनबीम स्कूल दिलदारनगर के चेयरमैन केपी सिंह  डायरेक्टर नवीन सिंह,प्रवीण सिंह, डिप्टी डायरेक्टर शोभा सिंह तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक शाह ने शशि भूषण सिंह (दिपु) तथा खिलाड़ियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय