सेवराई।तहसील क्षेत्र के उसिया गर्ल्स स्कूल के प्रांगण में समस्त छात्राओं को वॉइस प्रिंसिपल शाहिदा बानो ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ दिलाई। शासन के निर्देश अनुसार विभिन्न विद्यालयों को मतदाता जागरूकता अभियान का निर्देश दिया गया था। जिसके क्रम में उसिया गर्ल्स स्कूल के वाइस प्रिंसिपल ने विद्यालय के समस्त बच्चों और शिक्षकों को मतदान के अहमियत की जानकारी देने के साथ ही उसके महत्व से उन्हें अवगत कराया। सभी छात्राओं और शिक्षकों को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें शपथ दिलाई।
सभी लोगो ने कहा कि हम लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है, कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे। और स्वतंत्र, निष्पक्ष व बिना किसी भेदभाव, प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करेंगें। इस संबंध में विद्यालय के मास्टर फैयाज ने बताया कि छात्राओं को मतदान और उससे होने वाले लाभ तथा भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। वही वाइस प्रिंसिपल सहायता बानो ने बताया कि आज सभी छात्राओं को निष्पक्ष मतदान के बारे में बताया गया और अपने आसपास संबंधित लोगों को बताना है कि चुनाव के दिन बिना किसी भेदभाव प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करेंगे लोग अपने मताधिकार के प्रति जागरूक होकर अपना मतदान करें इसी उद्देश्य से छात्राओं को मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में आज शपथ दिलाई गई है।
इस दौरान वॉइस प्रिंसिपल शाहिदा बानो, रीना पाल, ज्ञानती ककुशवाहा , नाजिया निगार, समसा खातून, रुखसाना खातून, गोरख यादव, मास्टर फैयाज के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।
Ghazipur news: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं को दिलाई गई शपथ
By Rahul Patel
On: Monday, May 6, 2024 6:00 PM

---Advertisement---