Ajaz Khan: भाईजान सुना है आपसे नोटा जीत गया! जमकर ट्रोल हुए एक्टर एजाज खान

Ajaz Khan: बीते शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election Result 2024) के नतीजे आ गए भाजपा के गठबंधन वाली महायुति को एग्जिट पोल के आंकड़ों से पार सीटें मिली। इस चुनाव में आजाद समाज पार्टी के नेता एजाज खान सुर्खियों में है। वे वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ें जहां उन्हें कुल 155 वोट मिले। खुद को मुंबई का भाईजान कहने वाले एजाज खान नतीजों के बाद जमकर ट्रोल हो रहे हैं।
वर्सोवा विधानसभा क्षेत्र से एजाज खान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, उनको नोटा से कम वोट मिले। इस सीट पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना कैंडिडेट हरून खान ने जीत दर्ज की। हालांकि उनकी जीत का मार्जिन भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार भारती लावेकर से 1600 ज्यादा था।
हार के बाद भी तेवर कम नहीं
जबरदस्त ट्रोल होने के बाद एजाज़ खान (Ajaz Khan) ने वीडियो जारी किया। उन्होंने अर्धनग्न होकर इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि आज सबसे ज्यादा उनकी हार के चर्चे हैं। एक इंस्टा यूजर टिप्पणी करते हुए कहा कि भाईजान मैंने सुना कि आपसे नोटा जीत गया।