फरीदुद्दीन

Vc खबर चन्दौली जिला संवाददाता फरीदु द्दीन की रिपोर्ट जगमेंद्र यादव को हाईकोर्ट से राहत, जिला बदर पर लगी रोकहाईकोर्ट ने 10 दिसंबर तक आदेश पर स्थगन का दिया आदेशचंदौली। जनपद के चर्चित जिला बदर व सपा नेता जगमेंद्र यादव को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगाई, जिस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए बीते छह नवंबर को आदेश जारी करते हुए जिला बदर के आदेश पर रोक लगा दी है। यह स्थगन आगामी 10 दिसंबर तक प्रभावी रहेगी। इसके अलावा उनसे जुड़े गुण्डा एक्ट के मामले में कमिश्नर वाराणसी के यहां की गई अपील को एक माह के अंदर निस्तारित करने का आदेश दिया है।विदित हो कि बीते 23 सितंबर 2024 को चंदौली जिला प्रशासन ने समाजवादी के वरिष्ठ नेता जगमेंद्र यादव के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही करते हुए आदेश पारित किया था। उक्त आदेश पटल पर आते ही जिले के राजनीति में चर्चाएं जोर पकड़ ली। समाजवादी पार्टी के साथ ही विपक्ष के नेताओं ने इसे बदले की राजनीति व सत्ता का दुरुपयोग बताया और प्रकरण में सपा जिलाध्यक्ष समेत कई बड़े नेता जगमेंद्र यादव प्रकरण में डीएम से मिले और उक्त जारी आदेश को निरस्त किए जाने की आवश्यकता जताई। अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी कोई कार्यवाही न होता देख सपा नेता जगमेंद्र यादव ने बीते पांच अक्टूबर 2024 को वाराणसी कमिश्नर के यहां स्थगन आवेदन दाखिल किया। लेकिन एक माह की बीत जाने पर न तो कोई आदेश पारित किया और ना ही उसने स्वयं अपील का निर्णय लिया। इसके बाद विवश को सपा नेता जगमेंद्र यादव ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगाई। उनकी तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता जय सिंह यादव ने पैरवी की और तथ्य एवं तर्क प्रस्तुत किया। मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने कमिश्नर वाराणसी मंडल वाराणसी को निर्देशित किया है कि अपील संख्या-2810/2024 जगमेंद्र सिंह यादव बनाम उत्तर प्रदेश राज्य को एक माह के अंदर निपटारा करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने 23 सिंतबर 2024 को अपर जिलाधिकारी चंदौली की ओर से केस संख्या-313/2022 (राज्य बनाम जगमेंद्र सिंह यादव) में यूपी गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(1) के अंतर्गत जारी छह माह के जिला बदर की कार्यवाही पर 10 दिसंबर 2024 तक रोक लगा दी है।

Vc khabar रिपोर्ट फरीदु द्दीन रोशनदान तोड़कर दुकान से लैपटाप नगदी चोरी करने वाले चोर को दस घंटे के भितर धीना पुलिस ने किया गिरफ्तार कमालपुर। स्थानीय कस्बा के रमरजाई रोड में बड़ौदा यू पी बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोले हुए है। अपने निजी दुकान में बालमुकुंद मौर्या पुत्र राम भरत मौर्या सोमवार को दिन भर कार्य कर शाम को आवश्यक कार्य बस मुगलसराय चले गए।शाम को देर रात वापस लौट सीधे पारिवारिक निवास स्थल अहिकौरा गांव चले गए।सुबह घर से आकर दुकान खोला तो देखा कि सब सामान बिखरा पड़ा है।लैपटॉप और टी वी नहीं है।यह देखते होश उड़ गए।तत्काल कैश बॉक्स देखा तो नगदी रखा गया एकलाख रुपया भी गायब था। इसकी सूचना अगल बगल के साथ घर तथा क्षेत्र के सभी सेवा केंद्र चलाने वालों को देते हुए स्थानीय पुलिस चौकी को जाकर बताया,जो मौके पर एस आई राजकुमार आकर दूसरे के लैपटॉप मंगाकर चेक किया तो सारी घटना शीशी कैमरे में कैद होकर शो कर रही थी। प्रार्थी द्वारा लिखित तहरीर स्थानीय पुलिस चौकी पर दी गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी दो दर दुकान बनाया हुआ है।पीछे खाली जमीन है।एक दरवाजा और उसके ऊपर रोशनदान लगा है जो चोर को मकान के अंदर घुसने में सहायता किया।चोरी की जानकारी पर क्षेत्र के सेवाकेंद्र संचालक दीपक पाल,अश्वनी सिंह,उमेश कुमार,अभय यादव,मुंतजिर अकबाल, सुनील प्रजापति,रवि गुप्ता,श्रवण मौर्या,रविकांत उपाध्याय,अतुल कुमार,सनी कुमार आदि ने घटना स्थल पर पहुंच कर देखते हुए चौकी प्रभारी से भेट कर अवगत कराए।इस संबंध में चौकी प्रभारी कमालपुर सतीश प्रकाश ने बताया कि दुकान में चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही अगल बगल की दुकानों में लगे सी सी टीबी कैमरे में चोरी क तरते चोर की तस्वीर कैमरे में कैद होंगी थी जिसके आधार पर पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर चोरी गये सामानो की बरामदगी कर ली है । चोरी की घटना में संलिप्त और लोगो की तलाश जारी है ।

Vc khabar chandauli रिपोर्ट नीरज अग्रहरी विधायक सुशील सिंह ने इंडो इजराइल सब्जी केंद्र का किया निरीक्षण। नंबर:माधोपुर स्थित निर्माणाधीन इंडो इजराइल सब्जी केंद्र का निरीक्षण करते विधायक सुशील सिंह।धीना।सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने मंगलवार को माधोपुर स्थित निर्माणाधीन इंडो इजराइल सब्जी अनुसंधान केंद्र का निरीक्षण किया।वही ठेकेदार को जल्द से जल्द निर्माण कार्य में तेजी लाकर केंद्र को पूरा करने का निर्देश दिया।ताकि आगामी 2025 के शुरुआती माह में इसका उद्घाटन किया जा सके।विधायक सुशील सिंह ने कहा कि इंडो इजराइल सब्जी अनुसंधान केंद्र के निर्माण से चन्दौली सहित पूर्वांचल के किसानों का काफी लाभ होगा।मौके पर ठेकेदार को इंडो इजराइल तकनीकी पर आधारित सब्जी अनुसंधान केंद्र के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया।केंद्र के निर्माण से किसानों की आय बढ़ाने के साथ सब्जी की पैदावार भी बढ़ जाएगी।सब्जी अनुसंधान केंद्र के निर्माण के बाद क्षेत्र एवं पूर्वांचल के हजारों किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा।वही उपस्थित किसानों को आश्वासन दिया कि केंद्र का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराकर इसे किसानों के लिए समर्पित कर दिया जाएगा।निर्माण कार्य में लापरवाही पर संबंधित पर कार्रवाई भी किया जायेगा।कृषि प्रधान देश में किसानों को आगे बढ़ाने व उन्हे समृद्ध करने का बेहतर मौका दिया जा रहा है।इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है।प्रतिकूल परिस्थितियों में भी किसान अपनी खेती आसानी से कर सकेंगे।वही अनुसंधान केंद्र पर किसानों को आने जाने के लिए 2 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है।इस मौके पर पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली, गगन सिंह, टप्पू सिंह, कलाधर सिंह, छोटक सिंह, दुलारे मौर्य,कैलाश तिवारी, संतू पांडेय, उपेंद्र तिवारी, नीरज पांडेय, बबलू सिंह, पप्पू सिंह, अशोक सिंह आदि रहे।

Vc khabar रिपोर्ट नवीन राय   बाढ़ क्षेत्र के गंगा नदी के टतवर्ती गावों का नायब तहसीलदार संघ धीना पुलिस ने किया दौराकमालपुर धीना थाना क्षेत्र के गंगा नदी के टतवर्ती गावों का मंगलवार के दिन सकलडीहा नायब तहसीलदार दिनेश शुक्ला राजस्व टीम थानाध्यक्ष रमेश यादव सहित अधिकारियो ने जिगना महुजी विरासराय मुरलीपुरगावों का दौरा किया नदी किनारे वसने वाले गमीणों को ब ढ़ते पानी को देखते हुए अनेत्र सुरक्षा की दृस्टि से हटने की सलाह दी और सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा दिया टोल नम्बर पर सुचना देकर सहायता प्राप्त करने की बात कही इस दौरान गांव के समाजिक व्यक्तियों और ग्रामीणों को शासन से मिलने वाली सहायताओं की जानकारी दीइस दौरान उमाशंकर सिँह, टविंकल सिँह, धीरेन्द्र सिँह,रजनू श्रीवास्तव सहित अन्य रहें

Vc khabar रिपोर्ट नवीन राय                दो पुलिस कर्मियों के कंधो पर एक दर्जन गावों की सुरक्षा चन्दौली l धानापुर थाना क्षेत्र के कांधर पुर पुलिस चौकी एक हेड कास्टेबल और चौकी इंचार्ज के सहारे एक दर्जन गावों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है जहाँ फरियादीयों को पुलिस चौकी पर जाने पर अक्सर ताला लटका रहता है यही नहीं धानापुर थाना का अति संवेददन सील क्षेत्र है कांधर पुर से सटा गांव कवई पहाड़पुर गांव है जहाँ पशु तस्करो और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो चुकी है पुलिस की गाड़ियों पर तस्करो द्वारा हमला कर पुलिस जीप को ध्वत कर दिया गया था खड़ान गांव असवरिया गांव के बीच नहर की पुलिया पर अक्सर राहगीरों से छिनैती हुआ करती है ग्रामीण कन्हैया प्रसाद राजेश सिँह डब्लू सिँह राधेश्याम, संजय, मनोज यादव, धनंजय सिँह आदि ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृस्ट कराते हुए मांग किया है की सुरक्षा और न्याय के लिए पुलिस चौकी पर सिपाहियों की तादाद बढाई जाय जिससे ग्रामीणों व राहगीरों की सुरक्षा हो सके

Vc khabar रिपोर्ट नवीन राय                दो पुलिस कर्मियों के कंधो पर एक दर्जन गावों की सुरक्षा चन्दौली l धानापुर थाना क्षेत्र के कांधर पुर पुलिस चौकी एक हेड कास्टेबल और चौकी इंचार्ज के सहारे एक दर्जन गावों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है जहाँ फरियादीयों को पुलिस चौकी पर जाने पर अक्सर ताला लटका रहता है यही नहीं धानापुर थाना का अति संवेददन सील क्षेत्र है कांधर पुर से सटा गांव कवई पहाड़पुर गांव है जहाँ पशु तस्करो और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो चुकी है पुलिस की गाड़ियों पर तस्करो द्वारा हमला कर पुलिस जीप को ध्वत कर दिया गया था खड़ान गांव असवरिया गांव के बीच नहर की पुलिया पर अक्सर राहगीरों से छिनैती हुआ करती है ग्रामीण कन्हैया प्रसाद राजेश सिँह डब्लू सिँह राधेश्याम, संजय, मनोज यादव, धनंजय सिँह आदि ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृस्ट कराते हुए मांग किया है की सुरक्षा और न्याय के लिए पुलिस चौकी पर सिपाहियों की तादाद बढाई जाय जिससे ग्रामीणों व राहगीरों की सुरक्षा हो सके

Vc khabar नवीन राय रिपोर्ट दो पुलिस कर्मियों के कंधो पर एक दर्जन गावों की सुरक्षा चन्दौली l धानापुर थाना क्षेत्र के कांधर पुर पुलिस चौकी एक हेड कास्टेबल और चौकी इंचार्ज के सहारे एक दर्जन गावों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है जहाँ फरियादीयों को पुलिस चौकी पर जाने पर अक्सर ताला लटका रहता है यही नहीं धानापुर थाना का अति संवेददन सील क्षेत्र है कांधर पुर से सटा गांव कवई पहाड़पुर गांव है जहाँ पशु तस्करो और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो चुकी है पुलिस की गाड़ियों पर तस्करो द्वारा हमला कर पुलिस जीप को ध्वत कर दिया गया था खड़ान गांव असवरिया गांव के बीच नहर की पुलिया पर अक्सर राहगीरों से छिनैती हुआ करती है ग्रामीण कन्हैया प्रसाद राजेश सिँह डब्लू सिँह राधेश्याम, संजय, मनोज यादव, धनंजय सिँह आदि ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृस्ट कराते हुए मांग किया है की सुरक्षा और न्याय के लिए पुलिस चौकी पर सिपाहियों की तादाद बढाई जाय जिससे ग्रामीणों व राहगीरों की सुरक्षा हो सके

Vckhabar रिपोर्ट फरीदुद्दीन              संघर्ष के बदौलत पटवा समाज को मिलेगी हक और अधिकार: आकाश पटवा बोले नेता पटवा समाज को अपने हक के लिए सड्क से लेकर विधान सभा तक चलायेगा जागरूकता अभियान अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज शहर से लेकर गांव तक पटवा समाज को दिलायेगा पहचानफोटो: कानपुर में आयोजित पटवा समाज के कार्यक्रम में अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा सहित अन्य स्वजाति नेताचंदौली। कानुपर स्थित पटवा मेट्रोमोनियल के तत्वाधान में रविवार को सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा सहित स्वजाति नेता काफी संख्या में मौजूद रहे। इस दौरान समाज की बेटीयों की शिक्षा के साथ आत्मर्निभर और समाज को पहचान दिलाने का संकल्प दोहराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बस्ती के प्रमुख समाजसेवी उमाशंकर पटवा ने किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद पटवा और आलोक पटवा सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार रखा।अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय महासचिव आकाश पटवा ने कहा कि कानुपर के पंकज पटवा की ओर से लगातार समाज की बेटियों के लिये किया जा रहा सामाजिक कार्य अति सराहनी और मिशाल है। कानुपर शहर से लेकर आसपास जिलेा में पटवा समाज का अलख जगाया है। उन्होंने कहा कि पटवा समाज को पूरे देश में हक और सम्मान के लिये अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज कटिवद्ध है। जरूरत पड़ी तो सड़क से लेकर विधान सभा तक आन्दोलन करेगा। वही अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद पटवा ने कहा कि पटवा समाज के लोग समाज की पहचान दिलाने के लिये तैयार है। पटवा समाज को अपने हक के लिये एकजुट होने की जरूरत है। अंत में कार्यक्रम के अध्यक्षता उमाशंकर पटवा प्रमुख समाजसेवी बस्ती ने कहा कि पटवा समाज की पहचान के लिये हर संघर्ष के लिये तैयार है। स्वजाति भाईयों को एकजुट होकर संगठन को मजबूतर करने की अपील किया। इसके पूर्व अतिथियों को पटवा मेट्रोमोनी के संरक्षक पंकज पटवा ने स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आयोजक पंकज पटवा,प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद देववंशी,पटवा वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पटवा,अम्बर पटवा, गजराज पटवा, नवीन प्रसाद पटवा,राजकुमार पटवा, जय नारायण पटवा, काशीनाथ पटवा सहित समाज के वरिष्ठ समाजसेवी और भारी संख्या में महिलायें मौजूद रही।

Vc khabar cha ndauli रिपोर्ट प्रभात सिँह परिषदीय अनुदेशक कल्याण के ब्लाक अध्यक्ष बने नत्थू यादव कमालपुर विकास खण्ड क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय कुसमी में नियुक्त शारीरिक शिक्षा के अनुदेशक शिक्षक नत्थू यादव को परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन का धानापुर का ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया है । वही कम्पोजिट विद्यालय विरना में नियुक्त सुजीत पाण्डेय को ब्लाक महामंत्री बनाया गया । एवम महिला प्रकोष्ठ की ब्लाक उपाध्यक्ष अंजलीका राय को बनाया गया । विदित हो कि मंगलवार को परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोशिएशन की बैठक कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमलापुर में आयोजित की गई । जिसका संचालन संगठन के जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह कर रहे थे । बैठक में उपस्थित वरिष्ठ अनुदेशक ऋषि नरायन यादव ,नारद यादव , सुजीत पाण्डेय , मनीष सिंह, एवम मनोज यादव ने नत्थू यादव को ब्लाक अध्यक्ष और सुजीत पाण्डेय को ब्लाक महामंत्री बनाये जाने का प्रस्ताव रखा जिसपर मीटिंग में उपस्थित सभी अनुदेशको ने एक सुर इस बात पर अपनी सहमति जताई । मीटिंग में उपस्थित समस्त अनुदेशक के प्रस्ताव पर जिला अध्यक्ष द्वारा ब्लाक धानापुर का अध्यक्ष नत्थू यादव को बनाया गया । जिसकी धोषणा उंक्त मीटिंग में उपस्थित संचालन कर रहे जिलाध्यक्ष ने किया । और उन्हें प्रणाम पत्र देकर ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया । नई जिम्मेदारी मिलने पर नव निर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष नत्थू यादव ने कहा कि मैं ब्लाक के समस्त अनुदेशको सहित जिलाध्यक्ष का आभार व्यक्त करता हूं । साथ ही इस नई जिम्मेदारी का पालन करने के लिए अपनी सहमति भी देता हूं । नत्थू यादव ने कहा कि मैं अनुदेशक के समस्याओं को लेकर सदैव उनकी लड़ाई लड़ने का प्रयास करता रहूंगा इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का ईमानदारी पूर्वक पालन करने को सदैव ततपर रहुगा। वही जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में एक मात्र संगठन परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन अनुदेशको की लड़ाई को कार्यपालिका से लेकर न्यायपालिका में लड़ने का काम कर रहा । सरकार से हमारी मुख्य मांग यही है कि हमे नई शिक्षा नीति 2020 के तहत हमे नियमित करे । क्योकि नई शिक्षा नीति में 5.5 पर लिखा है कि हम अनुदेशक जो विषय पढा रहे है वह अनिवार्य विषय है । हम 11 वर्षो से लगातार अपनी सेवाएं लगातार देते आ रहे । अनुदेशक शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत नियुक्त है । हमारा पद निरतंर चलने वाला पद है । हम अपनी इस लड़ाई को पूरी शालीनता से नियमित होने तक जारी रखेंगे । इस दौरान वहां , ऋषि नरायन यादव , नारद यादव ,संतोष कुमार ,रामविलास भारती ,जय प्रकाश सिंह, सुजीत पाण्डेय , मनीष सिंह ,केशव प्रसाद, झब्बू पाल, मनोज यादव, सतीश यादव,संजय चौहान , पंकज प्रजापति,मनोज कुमार, आलोक कुमार भारती , शशिकांत ,अवधेश कुमार ,अशोक यादव संगीता चौरसिया , प्रीति सिंह , सीमा सिंह, अंजलीका राय, सविता कुमारी, अम्बलीका ,वंदना यादव,अनिता यादव ,आदि दर्जनों अनुदेशक उपस्थित रहे ।

1238