Innova जैसे look में launch हुई Powerful Engine वाली Maruti Eeco की 7-सीटर कार

On: Tuesday, February 11, 2025 11:31 AM
maruti suzuki eeco 2025

Innova जैसे look में launch हुई Powerful Engine वाली Maruti Eeco की 7-सीटर कार। कंपनी ने इंडियन मार्केट पर अपना कब्ज़ा कर लिया है।अब मार्केट में Maruti ने कम रेंज में शानदार look और फीचर्स वाली कार को launch किया।जो देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार के तौर पर मशहूर कार बताई जा रही।तो आइये जानते Maruti Eeco कार के फीचर्स और रेंज के बारे मे।

Ad

Maruti Suzuki Eeco की 7-सीटर कार का इंजन परफॉरमेंस

Maruti Eeco की 7-सीटर कार के इंजन परफॉरमेंस की बात करे तो आपको ये कार में 1.2 लीटर की क्षमता का K-Series डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जायेगा।जो 80.76 पीएस की पावर और 104.4 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में भी सफल होगा।Maruti Eeco कार में ये इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स सपोर्ट भी करेगा।कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल मोड में 19.71km प्रति लीटर और सीएनजी वर्जन 26.78km प्रति किलोग्राम का माइलेज भी दिया जायेगा।

Ad2

Maruti Suzuki Eeco की 7-सीटर कार के फीचर्स

Maruti Eeco की 7-सीटर कार के फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में Digital instrument cluster, new steering wheel,AC के लिए रोटरी कंट्रोल और हीटर इसके केबिन को थोड़ा अपग्रेड देंगे। साथ ही पेट्रोल वेरिएंट में 60 लीटर का बूट स्पेस भी दिया जायेगा।जिसमें Illuminated Hazard Lights, Dual Airbags, Engine Immobilizer, Anti Lock Braking System with Electronic Brakeforce Distribution, Child Lock, Sliding Doors, Reverse Parking Sensors जैसे  फीचर्स भी मिलेंगे।

Maruti Suzuki Eeco की 7-सीटर कार की कीमत

Maruti Eeco की 7-सीटर कार के रेंज की बात करे तो आपको ये कार की रेंज मार्केट में लगभग 5.25 लाख बताई जा रही। Innova जैसे look में launch हुई Powerful Engine वाली Maruti Eeco की 7-सीटर कार।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp