500 किलोमीटर की लंबी रेंज के साथ launch हुई Maruti e Vitara की बेहतरीन कार

Published on -

500 किलोमीटर की लंबी रेंज के साथ launch हुई Maruti e Vitara की बेहतरीन कार। भारत में मारुति ई-विटारा को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. ये इलेक्ट्रिक कार पूरे 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देती है. कम्पनी ने मारुति ई-विटारा को कंपनी ने एक मॉर्डन इलेक्ट्रिक एसयूवी बनाया है. इस बेहतरीन एसयूवी के इलेक्ट्रिक अवतार में बेहतरीन खूबियां हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

Maruti e-Vitara कार का डायमेंशन

डायमेंशन की बात करें तो मारुति विटारा इलेक्ट्रिक की लंबाई 4,275 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और उंचाई 1,635 मिमी है, जिसके साथ 2,700 मिमी का व्हीलबेस मिलता है. इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 एमएम और वजन 1,702 किलोग्राम से 1,899 किलोग्राम के बीच है, जो इसके अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से है.

Maruti e Vitara के फीचर्स 

Maruti e Vitara की बैटरी पैक

पावर की बात करें तो मारुति ई-विटारा में सिंगल मोटर वाला 49kWh बैटरी पैक 144 एचपी की पावर और सिंगल-मोटर वाला बड़ा 61kWh बैटरी पैक 174 एचपी की पावर जनरेट करता है। इन दोनों बैटरी वेरिएंट से जनरेट होने वाली पीक टॉर्क 189 एनएम की होती है। 500 किलोमीटर की लंबी रेंज के साथ launch हुई Maruti e Vitara की बेहतरीन कार।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment