प्रीमियम look में launch हुई झमाझम फीचर्स वाली Toyota Corolla Cross की लक्ज़री कार। इन दिनों भारतीय ऑटोसेक्टर में न्यू कारें launch होती जा रही। जानकारी के मुताबिक मशहूर वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा मार्केट में अपनी एक न्यू कॉम्पैक्ट-एसयूवी कार को launch करने की तैयारी में जुटी है।रिपोर्ट के मुताबिक टोयोटा मार्केट में न्यू कोरोला क्रॉस कार को launch करने के लिए पूरी और से तैयार चल रही।तो आइये जानते ये कार के बारे में।
New Toyota Corolla Cross कार के दमदार फीचर्स
New Toyota Corolla Cross की लक्ज़री कार के तगड़े फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में Floating touchscreen infotainment system, Apple CarPlay, instrument panel के लिए 7 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, Panoramic View Monitor, Kick Sensor के साथ पावर्ड टेलगेट, ऑटोमैटिक मूनरूफ, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
New Toyota Corolla Cross कार की इंजन क्वालिटी
New Toyota Corolla Cross की लक्ज़री कार के धांसू इंजन की बात करे तो आपको ये कार में 138 bhp की पावर और 177 न्यूटन मीटर का टॉर्क दिया जायेगा।जो इंजन को टोयोटा कोरोला क्रॉस में सुपर सीवीटी-आई ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जायेगा।साथ ही कार के हाइब्रिड मॉडल को रेगुलर सीवीटी गियरबॉक्स के लिए सपोर्ट मिलेगा।साथ ही इसमें 1.8-लीटर का डीजल इंजन भी दिया जाएगा। जो एसयूवी कार में 1.8 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जायेगा। ये इंजन 96.5 bhp की पावर और 163 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में पूरी और से सफल होगा।
New Toyota Corolla Cross कार की कीमत
New Toyota Corolla Cross की लक्ज़री कार के रेंज की बात करे तो पको ये कार की रेंज मार्केट में करीब 35 लाख बताई जा रही।प्रीमियम look में launch हुई झमाझम फीचर्स वाली Toyota Corolla Cross की लक्ज़री कार।