भारतीय बाजार में रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरीज II की दमदार एंट्री, बेहतरीन क्वालिटी फीचर्स के साथ कीमत बस इतनी। इंडियन कार मार्केट में रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरीज II की एंट्री हो गई है. इस बार कार में कई नए इंटीरियर और लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया गया है. कंपनी का कहना है कि इस बार के मॉडल में पिछली वाली घोस्ट से कई बेहतर फीचर्स को जोड़ा गया है. हालांकि कार के एक्सटीरियर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट Ghost Series II, Ghost Extended Series II, Black Badge Ghost Series II में लॉन्च किया है.

Rolls-Royce Ghost Series II की कीमत और वैरिएंट
Rolls-Royce Ghost Series II को कंपनी ने तीन वेरिएंट Ghost Series II, Ghost Extended Series II, Black Badge Ghost Series II में लॉन्च किया है. इस कार के बेस मॉडल Ghost Series II की एक्स-शोरूम कीमत 8.95 करोड़ है. Ghost Extended Series II की कीमत 10.19 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम प्राइस है. Black Badge Ghost Series II की एक्स-शोरूम कीमत 10.52 करोड़ रुपये है.

Rolls-Royce Ghost Series II के बेहतरीन फीचर्स
Rolls-Royce Ghost Series II में कंपनी ने ऑडियो सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी और वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए हैं. इसके आलावा राइड स्टेबिलिटी को बेहतर करने के लिए Planar सस्पेंशन सिस्टम के साथ फ्लैगबियरर सिस्टम लगा है, जिसके साथ कई कैमरे जोड़े गए हैं. ये कैमरे सड़क की हालत देखकर कार के सस्पेंशन को एडजस्ट करने में मदद करेंगे.
Rolls-Royce Ghost Series II की इंजन क्वालिटी
इंजन क्वालिटी की बात करें तो Rolls-Royce Ghost Series II में 6.75-लीटर, ट्विन टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन दिया गया है, जो 600 hp और 900 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस कार के जबरदस्त इंजन के साथ 8-स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है. जिससे ड्राइवर को एक बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है. भारतीय बाजार में रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरीज II की दमदार एंट्री, बेहतरीन क्वालिटी फीचर्स के साथ कीमत बस इतनी।