उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंगसड़क दुघर्टना
Ghazipur news: मुहम्मदाबाद दो बाईकों की टक्कर से युवक घायल
गाजीपुर। मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के सुरतापुर नवापुरा हनुमान मंदिर के पास में ही कोटवा नारायणपुर की तरफ से यूसुफपुर बाजार जा रहा एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। मिली जानकारी के बाईक सवार विजय कुमार (32) युसूफपुर बाजार करनेके लिए जा रहा था वहु जैसे सुरतापुर गॉव के पास पहुंचा रोड के किनारे पहले से ही खड़ी एक बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। गनीमत रहा की विजय कुमार हेलमेट लगाया हुआ था जिससे उसके सर में कोई गंभीर चोट नहीं आई। गाड़ी के भी कुछ पुर्जे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को 108 एंबुलेंस के जरिए सामुदायिकस्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद भिजवाया। घायल अपना नाम विजय कुमार निवासी कोटवा नारायणपुर जनपद बलिया बताया।
Follow Us