उत्तर प्रदेश

Ballia News : बलिया में इस तारीख को आ रहे डिप्टी सीएम केशव मौर्य

Ballia News : उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य(Keshav Prasad Maurya) 3 अगस्त को बलिया आ रहे है। उनका हेलीकॉप्टर पूर्वांह 11:30 बजे पुलिस लाइन में लैंड करेगा। 11:45 बजे वह भाजपा कार्यालय, जीराबस्ती जाएंगे और पार्टी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के बाद दोपहर 12:55 बजे कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचेंगे। वहां विभागीय अधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक व प्रेसवार्ता करेंगे। दोपहर 2:30 बजे विकासशील व निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। फिर, 3:40 बजे हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

screenshot 2023 08 01 22 45 33 62 680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर डिप्टी सीएम के आगमन की तैयारियों के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने हेलीपैड से लेकर मीटिंग हॉल व अन्य जगहों पर तैयारी सम्बन्धी महत्वपूर्ण निर्देश दिये। बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा, एडीएम डीपी सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट, डीडीओ राजितराम मिश्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles