Ballia news: युवक- युवती ने उठाया खौफनाक कदम , संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत,युवती गला रेतकर हत्या, युवक ने अपने कलाई की नस काटा, ईलाज जारी, पुलिस जुटी जाँच में-

Published on -





ख़बर यू पी के बलिया जनपद के स्टेशन के सामने वैशाली रोड में महावीर लॉज में युवक- युवती ने उठाया खौफनाक कदम , संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत, युवती का गला रेत कर उतारा गया मौत के घाट युवक ने अपने कलाई की नस काट कर बेड पर पड़े मिला ईलाज जारी, पुलिस जुटी जाँच में सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित महावीर लॉज में  युवक व युवती ने खौफनाक कदम उठाया है जिसके बाद इलाके में मचा हड़कम्प। युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है, जबकि युवक ने अपने हाथ का नस काटकर लिया। जिसका हालत गम्भीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही एसपी, सिटी मजिस्ट्रेट और फोरेंसिक टीम ने जाँच पड़ताल में जुट गई है। एसपी ने बताया कि युवती का गले पर निशान मिला है कला रेता गया है। हो सकता है कि गला दबाया गया हो एक चाकू भी मिला है। जिसकी जांच की जा रही है।

VO 1- पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि  महावीर लॉज के मैनेजर द्वारा रात्रि करीब 8.00 बजे सूचना दिया गया कि लॉज के कमरा न0 204 के दरवाजे अंदर से नहीं खुल रहा है न ही कोई हरकत हो रही है। इस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँच कर सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अंदर से बंद कमरे के दरवाजे को खोला गया तो अन्दर बेड  पर  मैनेजर की जानकारी एवं लॉज के रिकॉर्ड के आधार पर 1. जमील अहमद पुत्र अब्दुल कलाम आजाद उम्र 30 वर्ष निवासी प्रेम चक उमरगंज थाना कोतवाली 2.  नेहा परवीन पुत्री गयासुद्दीन निवासी आर टी आई चौकी मोहनपुरवा पीर नगर गाजीपुर पड़े थे । दोनों को तत्काल जिला अस्पताल  भेजा गया जहां पर डाक्टरों द्वारा महिला को मृत बताते हुए मोर्चरी रखवाया गया  तथा जमील को सांसे चलने के चलते ICU में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। मौके पर सर्विलांस, फॉरेंसिक टीम मौजूद है। अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Byte – ओमवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक बलिया

ओमवीर सिंह बलिया पुलिस अधीक्षक
About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment