Ballia news: नगरा मे हाथ बांधकर पेड पर लटकता मिला युवती का शव, मौके पर पहुंचे अधिकारी

Published on -

ख़बर यू पी बलिया जिले के नगरा थाना के सरया गुलाबराय
गांव में तब हड़कम्प मच गया जब एक युवती के हाथ बांधे हुए पेड पर लटकता शव मिलने से हडकप मच गया, ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिलाचिकित्सालय भेज जांच में जुट गई।

बताया जा रह है की सरया गुलाबराय गांव के रहने वाली 23 वर्षीय पूजा कुमारी का घर के बाहर रस्सी से लटकता पेड पर शव मिला जो हाथ भी रस्सी से बांधा गया था। शव को देख लोगों की भीड जुट गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और फोरेंसिक टीम के साथ मामले की जांच शुरू कर दी। घटना के समय युवती घर पर अकेली थी और अगले माह 25 अप्रैल को उसकी शादी तय थी। मामला में हत्या की आशंका के साथ गांव में तरह तरह की चर्चा व्याप्त हो गई है। युवती के पिता धर्मराज चौहान और मां घटना के समय अपनी दूसरी पुत्री के साथ लखनऊ पीजीआई मे ईलाज के लिए गए थे। इधर घर पर अकेली युवती के साथ कैसे घटना हुई, यह रहस्य बना हुआ है।

Vo 1- वहीं मृतिका के नानी ने धटनाक्रम को हत्या बताते हुए कहा कि यह सब करने में 2 से 3 लोग शामिल होगे। जिसमें किचन में बच्ची के साथ मार पिटाई करके हत्या कर

Vo 2 – बलिया पुलिस अधिक्षक ओमवीर सिंह ने बताया की डॉयल 112 पर यह सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना नगरा के अंतर्गत सरयां गुलाबराय गांव में एक युवती का शव पेड़ पर लटका हुआ है। इस सूचना पर तत्काल फील्ड यूनिट, थाना स्थानीय पुलिस, क्षेत्राधिकारी रसड़ा व एडिशनल एसपी सभी लोग पहुंचे क्राइम ब्रांच सर्विलांस हमारी टीम फील्ड यूनिट और मैं स्वयं भी आया हूं तो जो मृतिका है उसका शव लटका हुआ था उसके पीछे से हाथ बंधे हुए थे और युवती का पैर जो है वह करीब जमीन से 6 फीट ऊपर है जो ज्ञात हुआ है उनके माता-पिता दो दिन पहले पीजीआई गए हुए हैं अपने इलाज के संबंध में इस घर में यह बच्ची अकेली थी इस घर के आसपास जो भी घर है करीब 40-50 मीटर दूरी पर है। अभी ग्राम वासियों से जानकारी करने का प्रयास किया गया है इस घटना क्रम को खुलासा करने के लिए को एडिशनल के साथ चार टीमों का गठन कर दिया गया है सर्विस लाइन सोग भी टीम लगी हुई है सच और साबूज जूता जा रहे हैं अभी मृतिका के माता-पिता घर पर नहीं आए हैं आते हैं उनसे तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल में पुलिस लग जाएगी अभी फिलहाल पुलिस ने शोक कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिए गए हैं

बाईट – ओमवीर सिंह (SP Ballia)

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment