Ballia news:  बैरिया चाकू और भुजाली से जानलेवा हमला करने वाले दो गिरफ्तार

On: Sunday, May 18, 2025 7:24 PM
---Advertisement---



*रिपोर्ट- नेहाल अख्तर*
       (*बलिया*)

बैरिया बलिया। थाना स्थानीय पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि अभियुक्तगण द्वारा वादी मुकदमा को जान से मारने की नियत से सर पर भुजाली से वार कर बुरी तरह जख्मी कर लहूलुहान कर दिया गया और जान से मारने की नियत से चाकू से जानलेवा हमला किया गया तथा चाकू का बाये हाथ में लगने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय प्रस्तुत किया गया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 192/2025 धारा 109/115(2)/351(3) BNS पंजीकृत किया गया । विवेचना के क्रम में आज दिनांक 18.05.2025 को मुखबीर की सूचना पर थाना बैरिया पुलिस टीम के  उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार पासवान व उ0नि0 श्री शशांक पाण्डेय मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से *सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तगण 1.संतोष साह पुत्र स्व0 मदन साह निवासी चौबे टोला कोटवा रानीगंज थाना बैरिया जनपद बलिया 2. बच्चालाल साह पुत्र स्व0 मदन साह निवासी चौबेटोला कोटवा रानीगंज थाना बैरिया जनपद बलिया* को साई बाबा मंदिर रानींगज के पास से नियमानुसार समय 10.15 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp