Breaking Chandauli : चंदौली के फत्तेपुर कला में जमीनी विवाद ने ली जान, ताबड़तोड़ फायरिंग में एक की मौत – दो गंभीर

On: Tuesday, July 29, 2025 7:10 PM

चंदौली में एक के बाद एक गोली कांड,फैली दहशत

Chandauli News : जिले में अपराध बेलगाम होते जा रहे हैं। सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर (Fattepur goli kand)कला गांव में मंगलवार दोपहर जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां दरोगा यादव (30 वर्ष) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

गोलीकांड के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है और हालात पर नजर रखे हुए है।

प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर किया गया रेफर

चश्मदीद और चिकित्सकीय बयान:

बाइट – अंश यादव (घायल का परिजन):
“जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। आरोपियों ने पहले धमकी दी थी, फिर सीधे आकर गोली चला दी। हमारे भाई को पेट और जांघ में गोली लगी है।

बाइट: डॉ ममता,जे आर बाबा किनाराम मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल चंदौली:
“तीन मरीज आए थे रमेश यादव,दरोगा यादवअंशु यादव,तीनों घायलों की हालत बेहद नाजुक थी। एक व्यक्ति गोली पेट और दूसरे को  शरीर के सीने के पास के हिस्सों में लगी थी।जिनकी हालत बेहद नाजुक थी जिसके लिए  प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।”

बताया जा रहा है दोनों पक्षों के बीच पहले से ही जमीनी विवाद चला आ रहा है बहरहाल मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती है.स्थिति नियंत्रण में है.

क्या ज़मीनी विवादों को सुलझाने में देरी, कानून हाथ में लेने की वजह बन रही है?

चंदौली में जमीनी विवाद जैसे पुराने मुद्दे अब खून-खराबे में तब्दील हो रहे हैं। यह घटना प्रशासन, कानून व्यवस्था और समाज – तीनों के लिए एक बड़ा सवाल है। क्या मामूली
अब ज़रूरत है सख्त कार्रवाई की, ताकि आने वाले समय में कोई और “दरोगा यादव” इस सिस्टम की लापरवाही का शिकार न बने।

ChandauliBreaking,FiringNews,LandDispute,DarogaYadav,VCkhabar,UPNews,ChandauliCrime,वाराणसीट्रामा,फत्तेपुरकांड

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp