तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार युवक को कुचला, मौके पर ही मौत
Ghazipur Accident News । जंगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैली उर्फ पहेतियां चट्टी पर मंगलवार को एक हृदयविदारक हादसे में 20 वर्षीय युवक बीरा की जान चली गई। वह साइकिल से कहीं जा रहा था, तभी एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक बीरा, ग्राम व पोस्ट गुम्मा का निवासी था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक इतनी तेज गति से आ रहा था कि चालक को ब्रेक लगाने तक का मौका नहीं मिला। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। यह हादसा जंगीपुर-हंसराजपुर बाईपास मार्ग पर हुआ, जो हाल के वर्षों में ट्रकों के लिए टोल टैक्स बचाने का वैकल्पिक रास्ता बन गया है। इस मार्ग पर भारी वाहनों की लगातार आवाजाही से जाम और हादसों की आशंका हमेशा बनी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को पहले ही इस मार्ग पर ट्रैफिक नियंत्रण की दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए थे।
मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज(Ghazipur Accident News today )
जंगीपुर थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि “मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।