Ghazipur news:  नगसर होमगार्ड बेटे की अचानक निधन की खबर सुनते ही सदमे में मां की मौत

On: Wednesday, June 19, 2024 4:05 PM
---Advertisement---

नगसर  । थाना क्षेत्र के नगसर नेवाजू राय गाँव में आज बुधवार को होमगार्ड मोहन लाल गुप्ता उम्र करीब 45 वर्ष का अचानक निधन हो गया,पुत्र के मौत की सूचना पर सदमें में मां सरस्वती देवी 80 वर्ष ने ‌भी कुछ देर बाद दम तोड दिया।पुत्र व मां के मौत के बाद परिवार में जहाँ कोहराम मच गया,वहीं इस घटना की सूचना पर होमगार्ड की पत्नी सरिता गुप्ता सहित परिजन रोने विलखने लगे व गाँव में मातम पसर गया,वहीं जब घर से  एक साथ मां और पुत्र की अर्थी निकली तो माहौल पूरी तरह से गमगीन हो उठा।दोनों का अंतिम दाह संस्कार कालूपुर स्थित शमशान घाट पर किया गया,जब लखीचंद गुप्ता ने अपनी पत्नी व पुत्र को एक साथ मुखाग्नि दी तो सबकी आखें डबडबा गई,इस दौरान हर कोई चाहे होमगार्ड विभाग के कर्मी या अधिकारी रहे हो या गाँव के लोग व परिजन सभी शोकाकुल हो गये।मालूम हो कि नगसर नेवाजू राय निवासी मोहन लाल गुप्ता 45 वर्ष होमगार्ड के पद पर तैनात थे,जिनकी ड्यूटी वर्तमान समय में रेवतीपुर थाने पर थी,परिजनों ने बताया कि वह ड्यूटी जाने के लिए तैयार हो रहे थे,कि अचानक शरीर में तेज दर्द होने लगा,उन्हें डाक्टर के यहाँ ले जाने की तैयारी हो रही थी कि अचानक उन्होंने दम तोड दिया।परिजनों ने बताया कि घर के दूसरे कमरें बैठी उनकी 80 वर्षीय मां सरस्वती को जब पुत्र के निधन की जानकारी हुई तो अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा,लोग कुछ समझ पाते कि उन्होंने ने भी पुत्र के निधन के बाद सदमें दम तोड दिया।इस घटना के बाद पूरे परिजन रोने विलखने लगे,चारों तरफ शोक की लहर दौड पडी,परिजनों ने बताया कि मृत होमगार्ड अपने तीन भाईयों में सबसे छोटा था,पिता घर पर ही मजदूरी कर किसी तरह परिवार का जीविकोपार्जन चलाते है।होमगार्ड के बीओ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मृत होमगार्ड के एक सदस्य को विभाग में नौकरी,पांच लाख की आर्थिक मदद आदि सहायता दी जाएगी ।
दाह संस्कार के अवसर पर होमगार्ड के बीओ विनोद कुमार सिंह,कैलाश ,पीसी शिव बचन,रजिन्द्र रावत,रामनिवास, शिवप्रसाद, लक्ष्मण आदि मौजूद रहे

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp