Ghazipur: बीते शुक्रवार को गाजीपुर के जखनिया में एक आभूषण की दुकान का सटर तोड कर चोरों ने 14.5 किलोग्राम चांदी सहित 9 तोला (90 ग्राम) गोल्ड चोरी करके फरार हो गए। यह दुकान जखनिया बाजार में ठीक HDFC बैंक के सामने मौजूद हैं जहां देर रात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकान के मालिक बल्लू सेठ को इस वारदात की सूचना सुबह मिली। स्थानीय व्यापारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जहां एसपी सीटी ज्ञानेंद्र भी मौके पर पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ओर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें: वोटर प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में बारा की टीम ने भदौरा बाउंसर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा