गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के हैदरगंज चट्टी पर मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। वाराणसी से बिहार के मोतीहारी जा रही शाही रथ यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार 6 यात्री घायल हो गए। घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से मऊ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
घटना के समय बस में कुल 42 यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना स्थल पर कोई डायवर्जन बोर्ड नहीं लगा था। बस पहले सड़क किनारे पड़े मिट्टी के ढेर से टकराई, जिससे संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे डिवाइडर से जा भिड़ी। टक्कर की तेज आवाज से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की।
सूचना मिलते ही मरदह थानाध्यक्ष तारावती पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं और तत्काल जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन निर्माण के दौरान जिम्मेदार संस्था द्वारा सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है। डायवर्जन बोर्ड न लगाए जाने से इस क्षेत्र में आए दिन हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
सवालों के घेरे में निर्माण एजेंसी की कार्यप्रणाली, कब जागेगा प्रशासन?
Ghazipur news: मरदह शाही रथ बस हादसे में 6 घायल, मचा हड़कंप
By Rahul Patel
On: Tuesday, May 13, 2025 6:47 PM

---Advertisement---