नगसर ।स्थानीय क्षेत्र में शनिवार की दोपहर को अचानक आए पुर्वा हवा तेज तुफान आंधी पानी पड़ने से पेड़ो का सड़क पर व बिजली के तारो पर टूट कर गिरने से जंहा आवागमन बाधित हो गया वंही बिजली के तार टूटने से बिजली भी गुल हो गई।
नगसर जमानिया मार्ग पर गोहदा गांव के पास बिजली पावर हाउस के सटे एचटी तार पर पेड़ गिरने से बिजली व आवागमन दोनों बाधित हुआ वहीं असांव में एल टी पोल टुटने से बिजली बाधित है । मलसा ढ़ढ़नी उतरौली मार्ग पर भी कई जगह पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया सोनहरिया ढ़ढ़ नी मार्ग पर जामुन के पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हुआ।ग्रामीणों के सहयोग से सड़क व बिजली के तारो से पेड़ो को हटाने में तत्काल ततपरता से बिजलीकर्मी लग गए। गोहन्दा पावर हाउस के जे ई तारा शंकर ने बताया कि क्षेत्र के गोहदा व दसवंतपुर,नुरपुर में एचटी तार पर पेड़ गिरने से बिजली बाधित है जिसे जल्दी ही ठीक कर लिया जाएगा।
Ghazipur news: नगसर अचानक आंधी तूफान और तेज बारिश में सड़क पर पेड़ एवं विद्युत तार टूट कर गिरने से आवागमन बाधित,बिजली भी हुआ गुल
By Rahul Patel
On: Saturday, August 3, 2024 1:21 PM

---Advertisement---