Jhansi Medical College Fire News LIVE: उत्तर प्रदेश के झांसी में बीती रात मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। इस अग्नि कांड की असली वजह का खुलासा हो गया है। हमीरपुर निवासी प्रत्यक्षदर्शी भगवान सिंह ने बताया कि स्टाफ नर्स ने जैसे ही माचिस की तीली जलाई इससे आग लग गई। हालांकि पहले आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही थी। इस हृदयविदारक घटना पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को 2-2 लाख रुपए तक कंपनसेशन देने की घोषणा की है। अधिक जानकारी के लिए इस लाइव ब्लाग अपडेट पर बने रहे।
सीएम योगी ने जताया दुख
झांसी मेडिकल कॉलेज में आग की घटना पर अपना दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि वे उन सभी परिजनों के साथ है जिन्होंने अपना मासूम बच्चा खोया है। अन्य शिशुओं के रेस्क्यू के लिए स्वास्थ विभाग, मेडिकल कॉलेज स्टाफ और पुलिस प्रशासन ने देर रात तक आपरेशन जारी रखा।
पद से हटाए जा सकता है कालेज प्रिंसिपल
मेडिकल कॉलेज में अग्निकांड के बाद प्रिंसिपल को हटाया जा सकता है। 10 नवजात बच्चों की मौत के बाद योगी सरकार सख्त हो गई है।