भारत बनाम साउथ अफ्रीका के चौथे टी-ट्वेंटी मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) और तिलक वर्मा (Tilak Verma) की जोड़ी ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक ने 120 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने अपनी इस इनिंग में 10 छक्के और 9 चौके जड़े।
संजू सैमसन और तिलक की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 285 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया दोनों ने इस इनिंग में छक्कों की बौछार कर डाली। तिलक वर्मा ने 255 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 47 गेंद खेलकर 120 रन बनाए। वांडरर्स स्टेडियम में भारत ने आज इतिहास रच दिया। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को धराशाई कर डाला।
टीम की कमान संभाल रहे सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) दोनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन से खुश हैं। विशालकाय स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम अब मैदान पर उतर चुकी है। देखना यह होगा कि दक्षिण अफ्रीका कितना स्कोर बना सकती है।