Vc khabar चन्दौली रिपोर्ट नवीन राय धीना क्षेत्र के रैथा सिचाई डाक बंगला ग्राउंड में धानापुर पूर्वी मंडल के बरहन सेक्टर व रैथा गांव में धरती और प्रकृति को बचाने के लिए बृक्ष लगाया गया मां के लिए एक पेड़ मां के नाम, मंडल अध्यक्ष धानापुर पूर्वी राजेश तिवारी जी के नेतृत्व में मुख्य अतिथि, भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय काशी नाथ सिंह जी,और विशिष्ट अतिथि आदरणीय कैलाश आचार्य जी,विधायक चकिया द्वारा लगाया गया,इस दौरान विधायक ने लोगो से जन और पर्यावरण की संतुलन बनाए रखने के लिए हर घर पौधरोपण करने की अपील की मौके पर बुथ अध्यक्ष, चंद्रभान राय जी,सिंटु उपाध्याय, अरविंद उपाध्याय, दिलिप त्रिशुलिया,और गांव के नागरिक काफ़ी संख्या में उपस्थिति रहे