एडिलेड टेस्ट में मिली करारी हार ने भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की पॉइंट्स टेबल में बड़ा झटका दिया है। इस हार के साथ भारत ने न केवल अपना नंबर-1 स्थान गंवा दिया, बल्कि टॉप-2 से भी बाहर हो गया।

ऑस्ट्रेलिया बना नंबर-1
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 60.71 प्रतिशत अंक हासिल कर WTC पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान प्राप्त कर लिया।
दूसरी ओर, भारत इस हार के साथ 57.29 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर खिसक गया है। वहीं, साउथ अफ्रीका ने 59.26 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
WTC पॉइंट्स टेबल की ताजा स्थिति

साउथ अफ्रीका की नजरें टॉप पोजिशन पर
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट का परिणाम WTC पॉइंट्स टेबल में और बदलाव ला सकता है। यदि साउथ अफ्रीका यह मैच जीतने में सफल रहता है, तो वह ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए टेबल में पहला स्थान हासिल कर सकता है।
एडिलेड टेस्ट का विश्लेषण

एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम की प्रदर्शन
एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम की प्रदर्शनकी बात करें तो,पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 180 रन ही बना सकी।
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रेविस हेड के शानदार शतक के दम पर 337 रन बनाए और 157 रनों की बढ़त हासिल की।
दूसरी पारी में भारतीय टीम सिर्फ 175 रन ही बना पाई, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 19 रनों का मामूली लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया।
भारत के लिए आगे का रास्ता
भारतीय टीम के लिए अब आगे के मुकाबले बेहद अहम होंगे। यदि टीम इंडिया को WTC के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है, तो उसे न केवल शेष मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी, बल्कि अन्य टीमों के प्रदर्शन पर भी नजर रखनी होगी।