पाकिस्तान ने बीएचयू से मांगा धान का बीज … बीएचयू ने दिया ये जवाब ….

On: Thursday, June 15, 2023 6:55 AM
Pakistan asked for paddy seeds from BHU
---Advertisement---

पाकिस्तान से एक किसान ने बीएचयू और इरी के सहयोग से तैयार धान की उन्नत प्रजाति मालवीय मनीला सिंचित धान-1 बीज की मांग की है। किसान ने बीएचयू के कृषि वैज्ञानिक को वॉयस मैसेज भेजकर बीज मांगा।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) और इरी (अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान) के सहयोग से तैयार धान की उन्नत प्रजाति मालवीय मनीला सिंचित धान-1 बीज की मांग पाकिस्तान से एक किसान ने की है। किसान ने बीएचयू के कृषि वैज्ञानिक को वॉयस मैसेज भेजकर बीज मांगा। हालांकि, प्रोफेसर ने किसान को बीज देने से इन्कार कर दिया है। प्रोफेसर ने किसान को इरी से मदद मांगने की सलाह दी है.

आपको बता दें धान की एक ख़ास किस्म विकसित करने वाले बीएचयू के वैज्ञानिक प्रोफेसर श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि कम समय में अधिक उत्पादन देने की वजह से धान के बीज की मांग पाकिस्तान के किसान के द्वारा की गई है. 6 जून को पाकिस्तान के किसान रिजवान खान का मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से फोन आया. व्यस्तता के कारण उनका कॉल रिसीव नहीं कर सका जिसके बाद रिजवान ने वॉइस मैसेज करके मालवीय मनीला बीज की जानकारी मांगी और बीज भी मांगा. प्रोफेसर श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि रिजवान को मैंने बता दिया कि अभी यह प्रजाति भारत के 3 राज्य यूपी ,बिहार और उड़ीसा के पर्यावरण के अनुकूल है और इसका बीज भी अभी उपलब्ध नहीं है. फिलहाल इसकी रोपाई पाकिस्तान में संभव नहीं है. Pakistan asked for paddy seeds from BHU

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp