चंदौली

BSP NEWS : कांशीराम के पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं से वाराणसी पहुचने का आह्वान

Chandauli news : बामसेफ व बहुजन समाज पार्टी की बैठक बृहस्पतिवार को मुख्यालय स्थित कैंप कार्यालय में हुई. इसमें संथापक व गरीबों मजलूमों के मसीहा कांशीराम की पुण्यतिथि के सफल आयोजन के लिए चर्चा की. उनकी पुण्यतिथि पर 9 अक्टूबर को वाराणसी के सारनाथ में मनाई जाएगी. इसकी सफलता के लिए सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की जरूरत है.

IMG 20231005 WA0050

इस दौरान मुख्य मंडल प्रभारी बुझारत राजभर ने कहा कि आप लोगों का दायित्व बनता है कि भारी से भारी संख्या में वाराणसी के सारनाथ में कांशीराम के पुण्यतिथि 9 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इसमें अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी को करना होगा. वहीं दूधनाथ राजभर ने कहा कि कांशीराम के पुण्यतिथि पर सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी वाराणसी पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करें. 

IMG 20231005 WA0048

जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा कि कांशीराम ने अपना पूरा जीवन समाज के दबे कुचले लोगों के साथ-साथ अल्पसंख्यक, मजदूर, किसान के लिए अर्पित कर दिया. उस कार्य को भूलाया नहीं जा सकता है. कहा कि सभी कार्यकर्ता उनकी एक आह्वान पर अपने जान की कुर्बानी देने के लिए तैयार रहते थे. हर जिले की अपेक्षा यहां से सैकड़ो संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी जाने का काम करेंगे.

IMG 20231005 WA0051

इस दौरान ज़िला प्रभारी तिलकधारी बिंद, मुकेश कुमार, उमापति, धर्मराज भारती, राजन खान, श्यामसुंदर विश्वकर्मा,  संदीप कुमार, राजेश मास्टर, पन्नालन, डाक्टर फुलचंद्र राम,  उत्तम कुमार ,आनंद चौहान, मुरलीधर विजय  बहादुर, छोटू भारती, केशव  कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles