Chandauli News। बलुआ थाना क्षेत्र के सराय(Sarai) स्थित गांव के सामने चहनियां बलुआ(Chahania Balua) मुख्य सड़क पर गुरुवार की सुबह नीले रंग की बलेनो कार के धक्के से 28 वर्षीय प्रीती मिश्रा(Preeti Mishra) बुरी तरह से घायल हो गयी । परिजन उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर ले गये जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी । कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया । घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया ।
नीले रंग की बलेनो कार के धक्के से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत
मारूफपुर निवासी प्रज्ञानन्द मिश्रा उर्फ़ दीपक सोनहुला चहनियां स्थित एक निजी चिकित्सालय में मनेजमेंट का कार्य देखते है और अपनी पत्नी प्रीति मिश्रा व बच्चे के साथ बलुआ बाजार में किराये के मकान में रहते है। प्रीति सुबह 8 बजे अपने 6 वर्षीय बच्चे तेजस की टिफिन के लिये घर के सामने स्थित दुकान से जैम लाने जा रही थी कि चहनियां की तरफ से तेज रफ़्तार आ रही नीले रंग की बलेनो कार के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गई । परिजन एवं पड़ोसियों ने आनन फानन में उसे इलाज के लिये वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । कार सवार मौके से फरार हो गया । घर पर दादी कान्ति देवी, सास साधना मिश्रा, पति प्रज्ञानंद मिश्रा, ससुर अरुण मिश्रा पप्पू, पुत्र तेजस का रो रोकर बुरा हाल रहा । इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ.आशीष मिश्रा का कहना है कि परिजनों द्वारा मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करके शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेजा गया है। घटना में शामिल गाड़ी का पता करने के लिये सीसी टीवी फूटेज खघाँला जा रहा है।